कुंभ में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संगम के किनारे की पूजा और गंगा आरती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार कुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट से राष्ट्रपति कोविंद संगम तट पर पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व कल्याण के लिए हवन-पूजन और गंगा आरती की। राष्ट्रपति ने साधु-संतों से भी मुलाकात की।

Update: 2019-01-17 07:54 GMT

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार कुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट से राष्ट्रपति कोविंद संगम तट पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें.....मेघालय: 36 दिन बाद मिला खदान में फंसे 15 में से एक मजदूर का शव, बाकी की तलाश जारी

यहां उन्होंने विश्व कल्याण के लिए हवन-पूजन और गंगा आरती की। राष्ट्रपति ने साधु-संतों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही सेल्फी प्वांइट पर फोटो भी खिंचाई। राष्ट्रपति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल नाइक भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें.....आईएसआईएस मॉड्यूल: एनआईए की यूपी, पंजाब सहित 7 ठिकानों पर छापेमारी

गंगा पूजन के बाद वह अरैल के परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे। यहां राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विश्व शांति यज्ञ में पहली आहुति देकर यज्ञ की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें.....शिवपाल यादव बोले- बहन जी ने मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगाया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राष्ट्रपति हरिजन सेवक संघ द्वारा महात्मा गांधी पर बुलाई गोष्ठी में भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News