राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज करेंगे समापन
बता दें कि राष्ट्रपति का काशी में चार घंटे का कार्यक्रम है। शाम साढ़े छह बजे वह विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान वह क्रीड़ा संकुल में शाम पांच से छह बजे के बीच संबोधन करेंगे।
वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी में चल रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज समापन करेंगे। वह दोपहर बाद 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें— पूर्व डिप्टी एसपी के खिलाफ कोर्ट ने केस वापस लेने की अर्जी की मंजूर
बता दें कि राष्ट्रपति का काशी में चार घंटे का कार्यक्रम है। शाम साढ़े छह बजे वह विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान वह क्रीड़ा संकुल में शाम पांच से छह बजे के बीच संबोधन करेंगे।
ये भी पढ़ें— नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, बेटी ने कहा- सुरक्षा की वजह से नहीं मिल पाई
वह सम्मेलन में भारत के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले प्रवासी मेहमानों को सम्मानित करेंगे। साथ ही सम्मेलन के समापन सत्र में प्रवासियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा भी करेंगे। सात अलग-अलग सत्रों में कमजोर वर्ग के भारतीय नागरिकों पर काम करने वाले भारतीय संगठनों, आधुनिक भारत में प्रवासी भारतीयों की भूमिका, अपशिष्ट प्रबंधन, किफायती ऊर्जा उत्पादन पर चर्चा में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें— मुंबई : बीजेपी सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़, बनेगा ठाकरे स्मारक