Lucknow: 'पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी रहेगा आंदोलन', प्राथमिक शिक्षक संघ की चेतावनी

Lucknow News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने 16 मई को समीक्षा बैठक में ये बातें कही। ;

Update:2023-05-17 04:42 IST
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Lucknow News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने मंगलवार (16 मई) को समीक्षा बैठक में ये बेटे कही। पांडेय ने कहा, जब तक प्राथमिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली (Restoration of Old Pension), शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को नियमित नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, राज्य के वर्तमान में विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के साथ समन्वय बनाकर संगठन पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को नियमित किए जाने के लिए आंदोलन, धरना-प्रदर्शन के साथ संघर्ष कर रही है।

अहमदाबाद में जुटे यूपी के हजारों शिक्षक

पांडेय ने बताया कि, 'अहमदाबाद में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के करीब 24 राज्यों के शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। वहीं, उत्तर प्रदेश से कई हजार शिक्षक शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। तक़रीबन साढ़े तीन दशक बाद प्रधानमंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन के समागम में पहुंचे थे। इससे पूर्व राजीव गांधी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था।'

प्रधानमंत्री ने शिक्षकों के हित में ठोस आश्वासन दिया

आपको बता दें, श्रीराम कथा के प्रख्यात मर्मज्ञ मोरारी बापू (morari bapu) इस सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्राथमिक शिक्षक पूरी तरह सहमत थे। सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि, 'पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने प्राथमिक शिक्षकों के हित में ठोस आश्वासन दिया है।' बैठक में महामंत्री कोषाध्यक्ष संयुक्त महामंत्री सहित अन्य प्रदेशीय पदाधिकारी एवं जनपदीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News