Prithvipur Abhyudaya Samiti: पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति की ओर से नौ पुरस्कारों के लिए नाम आमंत्रित

Prithvipur Abhyudaya Samiti: इस साल भी आगामी 25 फ़रवरी को अपना वार्षिक सम्मेलन करने का फ़ैसला किया है। इस वार्षिक सम्मेलन में समिति समाज के नौ अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करने का फ़ैसला किया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-18 20:45 IST

Prithvipur Abhyudaya Samiti ( Pic- Social- Media)

Prithvipur Abhyudaya Samiti: पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति (www.prithvipur.org) ने हर वर्ष की भांति इस साल भी आगामी 9 फ़रवरी को अपना वार्षिक सम्मेलन करने का फ़ैसला किया है। इस वार्षिक सम्मेलन में समिति समाज के नौ अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करने का फ़ैसला किया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य विशिष्ट उपलब्धि वाले जन नेताओं, किसानों ,विद्यार्थियों , शिक्षकों और पत्रकारों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाना तय हुआ है।

समिति की ओर से राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान, मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान, विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान, पृथ्वीपुर तेजस्विता सम्मान , ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान, श्री सतीश डालमिया स्मृति सम्मान, श्री शिव प्रताप नारायण राव शिक्षा, प्रोफेसर रविन्द्र प्रताप राव विज्ञान सम्मान और श्री माधव मधुकर सम्मान प्रदान किया जायेगा।2024- 2025 के लिए दिये जाने वाले इन सम्मानों में तीन हज़ार रुपये की धनराशि के साथ साथ सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भी प्रदान किया जायेगा। राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान 50 वर्ष या अधिक आयु के पुरुष को,ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया जायेगा।जबकि मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार पचास साल से ऊपर की महिला को दिया दिया जायेगा। विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान -2024 के तहत पचास साल से ऊपर के किसी पुरुष को ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा ।

पृथ्वीपुर तेजस्विता सम्मान -2024 ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 50 वर्ष से कम वय की महिला को दिये जाने का फ़ैसला किया गया है। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार में उम्र सीमा नहीं रखी गयी है। 40वर्ष या कम आयु के पुरुष या महिला को स्वास्थ्य प्रबंधन के किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए श्री सतीश डालमिया स्मृति सम्मान दिया जाने का फ़ैसला किया गया है। 50 वर्ष या अधिक आयु के शिक्षा के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले किसी पुरुष या महिला को श्री शिव प्रताप नारायण राव शिक्षा सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाना हैं।विज्ञान शिक्षा के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले किसी पुरुष या महिला को प्रोफेसर रविन्द्र प्रताप राव विज्ञान सम्मान-2025 के लिए चयनित किया जायेगा।इस पुरस्कार के लिए आयु सीमा 45 वर्ष या अधिक है। श्री माधव मधुकर सम्मान -2025 चालीस वर्ष या कम आयु के पुरुष या महिला को प्रदान किया जाएगा। युवा साहित्यकार को कविता, गीत और गजल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाना है।

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य विशिष्ट उपलब्धि वाले जन नेताओं,किसानों ,विद्यार्थियों , शिक्षकों और पत्रकारों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाता है।समिति के सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा है कि कुछ मित्रों के सहयोग से मेधावी परन्तु अर्थाभाव से जूझ रहे परिवारों के विद्यार्थियों को भागीदारी छात्रवृत्ति के रूप में रुपये 3000-5000 प्रतिवर्ष सहयोग राशि दी जाती है ।सम्मान योग्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए नाम सुझाने तथा किन्हीं परिजनों के नाम पर भागीदारी फेलोशिप एवं किसी परिजन की स्मृति में कोई सम्मान शुरू करने के लिए राणा प्रताप सिंह ने आमजनों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की है।

Tags:    

Similar News