सरकारी विभागों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की नो इंट्री, उनकी जगह लेंगे होमगार्ड
अब सरकारी विभागों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की नो इंट्री होगी। इसके अलावा इंडो - नेपाल बॉर्डर पर होमगार्डस की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है।
लखनऊ: अब सरकारी विभागों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की नो इंट्री होगी। उनकी जगह होमगार्ड लेंगे। सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने ये घोषणा की है। इसके अलावा इंडो - नेपाल बॉर्डर पर होमगार्डस की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है।
होमगार्डों को जल्द मिलेगी नई वर्दी
-राज्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही होमगार्डों को नई वर्दी मिलेगी।
-होमगार्डस जवानों को दो वर्ष से वर्दी न दिए जाने की जांच होगी।
-राज्यमंत्री भोपाल की सबसे अच्छी होमगार्डस व्यवस्था को समझेंगे, और इसके आधार पर परिवर्तन करेंगे।
-खाद्य प्रसंस्करण द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देना प्राथमिकता है।