गौरव हत्याकांड में आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज घायल

एनकाउन्टर के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संकटमोचन चौकी इंचार्ज को जहां बांह में गोली लगी है, वहीं एक आरोपी सनी वर्मा को भी जांघ में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिये अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update:2019-04-13 10:36 IST

वाराणसी: पिछले दिनों बीएचयू छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्‍या किये जाने के मामले में आरोपित रावण और प्रोफेसर उर्फ सनी उर्फ रुपेश वर्मा से वाराणसी पुलिस की मुठभेड़ हुई है।

एनकाउन्टर के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संकटमोचन चौकी इंचार्ज को जहां बांह में गोली लगी है, वहीं एक आरोपी सनी वर्मा को भी जांघ में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिये अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

लंका थाना के प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी ने बताया कि उनकी टीम बीएचयू मालवीय चौराहे पर वीआईपी ड्यूटी में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गौरव हत्‍याकांड के आरोपी छित्‍तूपुर में किसी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिये डाफी पुल की ओर से आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें...बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर को हटाने पर अड़े छात्र, मुंडन कराकर जताया विरोध

इस सूचना को तत्‍काल अमल में लाते हुए वायरलेस पर सूचना प्रसारित की गयी और मड़इया पुल की ओर टीम रवाना हुई। इसी बीच सामने से बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे, जो कि पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाइक घुमाकर भागने लगे।

इनका पीछा किया गया। इसी बीच संकट मोचन चौकी प्रभारी और बीएचयू चौकी प्रभारी भी अपनी टीम के साथ पहुंच गये।

पुलिस द्वारा पीछा करता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक गोली संकट मोचन चौकी प्रभारी ईश्‍वर दयाल शर्मा के हाथ में लगी। दूसरी गोली लंका थाना प्रभारी को लक्ष्‍य करके किया गया, जो उनकी जीप की हेडलाइट पर लगी।

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग झोंक दी। फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी के अनुसार जिस बदमाश को गोली लगी है उसका नाम रुपेश वर्मा, उर्फ प्रोफेसर, उर्फ सनी है, जोकि बक्‍सर निवासी है। हाल ही में हुए बीएचयू छात्र गौरव सिंह की हत्‍या में आरोपी है।

इसके दूसरे साथ के बारे में पता किया जा रहा है। पता लगा है कि फरार बदमाश रावण है। वो भी गौरव सिंह हत्‍याकांड में आरोपित है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को घटनास्‍थल से एक बाइक और पिस्‍टल बरामद हुई है। घायलों का इलाज अस्‍पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल चौकी इंचार्ज की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें...बीएचयू के लॉ छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लेने का निर्देश

Tags:    

Similar News