लोगों ने किया नोटबंदी का अनोखा विरोध, 'ओम जय ' के साथ की एटीएम की आरती
सारा सारा दिन कैश वाले एटीम ढूंढने और लम्बी कतारों में खड़े रहने के बाद भी लोग खाली हाथ लौट रहे हैं। नोटबंदी के विरोध का लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया। लोगों ने हाथ में दीए लेकर एटीएम की आरती करना शुरू कर दिया।
कानपुर: नोटबंदी से अब लोगों का सब्र टूट रहा है। कानपुर के नौबस्ता में रोजमर्रा की समस्या से जूझ रहे लोगों ने एटीएम की आरती करके अपना विरोध जताया। आरती के साथ लोगों ने ओम जय एटीएम दाता का सस्वर उच्चारण किया।
कानपुर: नोटबंदी से अब लोगों का सब्र टूट रहा है। कानपुर के नौबस्ता में रोजमर्रा की समस्या से जूझ रहे लोगों ने एटीएम की आरती करके अपना विरोध जताया। आरती के साथ लोगों ने ओम जय एटीएम दाता का सस्वर उच्चारण किया।
विरोध की आरती
-कई कई दिनों तक खाली पड़े रहने वाले एटीएम ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।
-सारा सारा दिन कैश वाले एटीम ढूंढने और लम्बी कतारों में खड़े रहने के बाद भी लोग खाली हाथ लौट रहे हैं।
-नोटबंदी के विरोध का लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया।
-लोगों ने हाथ में दीए लेकर एटीएम की आरती करना शुरू कर दिया।
परेशान लोग
-समस्या तब शुरू हुई जब नौबस्ता में एसबीआई बैंक और एटीएम पर सुबह से लाइन लगाए लोग खाली हाथ रह गए।
-वहां का एटीएम खराब हो गया। लोग आसपास भागे लेकिन कोई एटीएम चालू नहीं मिला।
-आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि थोड़ा थोड़ भी अब खत्म हो गया है और घर चलाने में मुश्किलें आ रही हैं।
-लोगों ने बताया कि बच्चों की फीस के लिए बैंक में 15000 का विदड्राअल दिया, लेकिन अधिकारी ने कह दिया कि कैश
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...