पुलवामा अटैक: शिवपाल ने कहा- प्रसपा व पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है

प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने पुलवामा हमले को लेकर कहा, 1 बदले 10 सर लाने को कहा था,तभी दिखेगा 56 इंच का सीना नहीं तो क्या मतलब है 56 इंच सीने का। उन्होंने कहा यह सब पकिस्तान के इशारे पर हुआ, अब ठीक कर देना चाहिए पकिस्तान को।;

Update:2019-02-16 17:25 IST

इटावा: प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने पुलवामा हमले को लेकर कहा, 1 बदले 10 सर लाने को कहा था,तभी दिखेगा 56 इंच का सीना नहीं तो क्या मतलब है 56 इंच सीने का। उन्होंने कहा यह सब पकिस्तान के इशारे पर हुआ है। अब ठीक कर देना चाहिए पकिस्तान को। हम सरकार के साथ है, फ़ौज को छूट दे देनी चाहिए। पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। अब बदले का वक़्त आ गया है। प्रसपा व पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें......शहीद पिता को मुखाग्नि देने के बाद बेटी हो गई बेहोश

हमारी फौज को पूरी छूट होनी चाहिए, अब बदला लेना चाहिए

प्रसपा संस्थापक ने कहा, कहीं न कहीं हम लोग आज भी खतरे में है जबकि हमारे देश के जवान बहुत बहादुर है। हम लोगों को सजग हो जाना चाहिए। इस घटना से हम लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है।सरकार की कमी रही हैं।

यह भी पढ़ें......पुलवामा आतंकी हमला: शहीद श्याम बाबू की पत्नी की ये बातें हर किसी को कर देंगी भावुक

एक निजी स्कूल के उद्घाटन अवसर पर आए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शहीद जवानों के परिवार के साथ हम सभी लोग है। हमारी पार्टी इस दुःखद घटना में शोक व्यक्त करती हैं। हम लोग इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। सरकार को अब सख्त कदम उठाने चाहिए। हम लोग सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा,सरकार पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाकर आतंकवादियों का सफाया करें।

Tags:    

Similar News