Ballia News : BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह का 'आईटी रेड' पर सपा पर हमला, ओवैसी को बताया 'औरंगजेब की औलाद'

Ballia News : विधायक ने कहा, 'पैसा किसका है? दर्द सपा को क्यों हो रहा है? फिर चुनाव आयोग को छापेमारी बंद करने का आवेदन क्यों दे रहे हैं? और जब वह पैसा बीजेपी का है, तो उन्हें खुश होना चाहिए।'

Report :  Rajiv Prasad
Published By :  aman
Update:2022-01-03 10:07 IST

Ballia News : अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिर एक विवादित बयान दिया है। दरअसल, उनसे हाल ही में जैन परिवार के यहां छापेमारी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। जिस पर जवाब उन्होंने सवालिए लहजे में दिया। कहा, 'पैसा किसका है? तो दर्द सपा को क्यों हो रहा है? फिर चुनाव आयोग को छापेमारी बंद करने का आवेदन क्यों दे रहे हैं? और जब वह पैसा बीजेपी का है, तो उन्हें खुश होना चाहिए।'

दरअसल, बीजेपी विधायक का निशाना समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर था। यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन, इसके बाद उन्होंने कहा, जब चुनाव आयोग के यहां आवेदन दे रहे हैं, कि छापेमारी बंद होनी चाहिए। मतलब चोर, चोरी करे और प्रशासन इस पर रोक भी लगाने की बात करता है, तो चोर कौन है? यह जैन समाज नहीं। वह है जो पैसा वसूली समाज था। वह अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के कुबेर थे। कुबेर के यहां ये लोग पैसा रखते थे। आज कुबेर का भांडा फूट गया है।' सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर अब बवाल मचना तय है। 

विशेष सम्प्रदाय के लिए बिगड़े बोल 

वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के निशाने पर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, 'महात्मा गांधी भारत के लिए सम्मानित हैं। बापू पूज्य हैं। जिसके बाद उन्होंने एक सम्प्रदाय विशेष के लिए आतंकवादी और पाकिस्तानी सोच जैसे उद्धरण दिए। उन्होंने कहा, ऐसी शैतानी प्रवृति के लोगों का दमन होना चाहिए।' इस लपेटे में उन्होंने ओवैसी को भी लिया।  

ओवैसी है प्रजातांत्रिक भारत का जिन्ना  

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का ओवैसी पर हमला यहीं नहीं थमा। बोले, 'ओवैसी की रगों में जिन्ना का रक्त प्रवाहित हो रहा है। ओवैसी प्रजातांत्रिक भारत का जिन्ना है। देश को कमजोर करने, फिर से विभाजित करने का षड्यंत्र रच रहा है। वह केवल मुस्लिम से वोट मांग रहा है। यह देश के लिए खतरनाक है।'

हिंदू समाज को सोचना चाहिए 

सुरेंद्र सिंह ने  हिन्दू समाज का भी आह्वान किया। कहा, 'हिंदू समाज को इन स्थितियों के बीच सोचना चाहिए। सोचने लायक है कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो आज वहां हिंदू की संख्या मात्र 13 करोड़ से घटकर 30 लाख पर क्यों आ गई। वहीं, भारत में क्या हुआ? उनकी (ओवैसी) सोच है, कि भारत को फिर कमजोर कर देश का एक बार फिर बंटवारा किया जाए।'

मोदी-योगी को बताया 'शिवाजी' 

बीजेपी विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी को धमकी देते हुए उन्हें 'औरंगजेब की औलाद' तक कह दिया। बोले, ओवैसी यदि औरंगजेब के रूप में काम कर रहा है तो यहां मोदी और योगी के रूप में दमन करने के लिए 'शिवाजी' भी पैदा हो चुके हैं।'

Tags:    

Similar News