Ballia News: जितेंद्र सिंह अध्यक्ष और अनिल गुप्ता बने प्रधान महासचिव
कर्मचारी संगठनों की बैठक जिलाध्यक्ष सत्या सिंह की अध्यक्षता में जीजीआईसी सभागार में हुई।;
Ballia News: यूपी के बलिया में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर कर्मचारी संगठनों की बैठक जिलाध्यक्ष सत्या सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जीजीआईसी सभागार में हुई। इसमें 'कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच' की जनपदीय शाखा का गठन किया गया। इसमें प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता को प्रधान महासचिव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय को महासचिव, महाविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के मंत्री अवनीश चंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बैठक में जिलाध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि जहां कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों के हक की अनदेखी होगी, वहां यह मंच दमदारी से अपने हक की लड़ाई लड़ेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने आह्वान किया कि सरकार के कर्मचारी-शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनर्स की पुरानी पेंशन की मांग सहित तमाम जायज एवं ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रही है।
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों-शिक्षकों के आन्दोलनों को लगातार एस्मा लगाकर दबाया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार ने अपने खर्चों में कोई कटौती नहीं की, उल्टे कर्मचारी-शिक्षकों का डीए एवं अन्य भत्ते फ्रीज कर दिए। डीए के 18 माह के एरियर के रूप में करोड़ों रुपये सरकार के खजाने में पड़ा है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान जनवरी, 2020 से जून, 2021 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को उठाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद्, प्राथमिक शिक्षक संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, उप्र अधिकारी महापरिषद, संयुक्त पेंशनर्स समन्वय समिति, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन, माध्यमिक शिक्षक संघ, रोडवेज कर्मचारी यूनियन, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ समेत दर्जनों संगठनों के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर कर्मचारी-शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का गठन किया जा चुका है, जिसके क्रम में बुधवार को जनपद शाखा का गठन किया गया।
बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ इंजीनियर संघ के ई.राहुल सिंह, सिचाई संघ के वीरेंद्र सिंह, सुशील त्रिपाठी, कौशल उपाध्याय, संजय भारती, राजेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश मिश्र, अशोक मिश्र, विद्यासागर दूबे, गिरिजेश सिंह, अजय सिंह, विनोद शुक्ल, ओमकार सिंह, नीरज कुमार विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, धनंजय सिंह, विनोद पांडेय, देव प्रकाश सिंह, एचएन दूबे, लालबाबू, वीरेंद्र सिंह, गौतम भारती, अनिल राम, राज मंगल यादव, माधुरी ओझा, एनएचएम संघ के आशुतोष सिंह, अजय मिश्र, करुणेश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव पंकज वर्मा, जितेंद्र पांडे, अजीत कुमार राजेश मिश्रा, बृजमोहन सिंह, कृष्ण मोहन, श्रीराम प्रसाद आदि मौजूद थे।