Maharajganj News: मुर्गे की मौत पर बवाल! पूर्व विधायक का बेटा पहुंचा थाने, पोस्टमार्टम कराने की मांग की

Maharajganj News: महाराजगंज के पूर्व विधायक के बेटे रविवार को मुर्गे के पोस्टमार्टम की मांग लेकर थाने पहुंचे। इससे पहले शनिवार को मुर्गे की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-09-12 23:16 IST

मुर्गे की मौत पर पूर्व विधायक का बेटा पहुंचा थाने (social media)

Gorakhpur News: महराजगंज जिले में पूर्व विधायक स्व. दुक्खी प्रसाद के परिवार के पालतू मुर्गें का पोस्टमार्टम कराने से पुलिस ने इनकार कर दिया है। पूर्व विधायक के बेटे को थानेदार ने हंसते हुए नसीहत दी कि मुर्गे का शव घर ले जाओ, आसपास कहीं दफन कर दो। पुलिस के रवैये से पूर्व विधायक के पुत्र काफी निराश हैं। वह पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से करने की तैयारी में हैं।

क्या है पूरा मामला

रविवार को पूर्व विधायक के बेटे और ग्राम सचिव के पद पर तैनात राजकुमार भारती मुर्गे का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाने पहुंचे, तो थानेदार ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कहीं मुर्गे का पोस्टमार्टम होता है क्या? शव लेकर घर जाओ, आसपास कहीं दफन कर दो। इसके बाद वह बेहद निराश हुए और वह घर लौट आए हैं। मामले में परिवार वालों का कहना है कि पुलिस के रवैये से वह सदमे में हैं। वहीं, राजकुमार भारती का कहना है कि पोस्टमार्टम नहीं होने से निराश हूं। वह उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। अब मुर्गे के मौत की वजह भी दफन हो जाएगी। उधर, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य और कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी का कहना है कि पालतू पशु का मालिक साजिश की बात कहते हुए पोस्टमार्टम की मांग कर रहा है, तो पुलिस उसे इनकार नहीं कर सकती। हत्या की वजह जानना कानूनी अधिकार है। मानव में पोस्टमार्टम होता है, तो वहीं पशुओं में नेक्राप्सी होती है। पूर्व विधायक के पुत्र को विधिक सलाह लेकर कोर्ट की शरण में जाना चाहिए।

मुर्गे को किसी ने जहर देकर मार डाला

शनिवार को निचलौल क्षेत्र में ग्राम सचिव के पद पर तैनात राजकुमार भारती मुर्गे की हत्या की शिकायत लेकर सिंदुरिया थाने पहुंचे, तो सभी आश्चर्य में पड़ गए। राजकुमार ने आरोप लगाया कि उनके प्रिय मुर्गे को किसी ने जहर देकर मार डाला है। पशु-पक्षी का प्रेमी हूं। मुर्गे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। जबतक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे चैन से नहीं बैठूंगा। राजकुमार के पिता दुक्खी प्रसाद 1977 में सदर सीट से विधायक रहे हैं। राजकुमार भारती का कहना है कि घर पर तोता, कबूतर के साथ चार मुर्गी और एक मुर्गा पाला गया है। वह परिवार के साथ एक कार्यवश महराजगंज चले आए थे, जबकि बच्चा स्कूल चला गया। उनका बेटा विकास जब स्कूल से घर पहुंचा, तो मुर्गा तड़प रहा था। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News