Jaunpu News: डिप्टी सीएम केशव ने किया स्व. रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण

केशव प्रसाद मौर्य ने स्व. रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का किया अनावरण

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-10-15 22:47 IST

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो-न्यूजट्रैक)

Jaunpu News: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज (शुक्रवार को) वर्चुअल रूप से स्व. रमाशंकर उपाध्याय (Ramashankar Upadhyay) की प्रतिमा का वर्चुअल रूप से अनावरण किया। प्रयागराज से वर्चुअल ग्रुप से जुड़े केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. रमाशंकर उपाध्याय (Ramashankar Upadhyay) का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा। इस दौरान श्री मौर्य ने नेशनल हाईवे (एन एच-731) से सवंशा गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का नामकरण स्व. रमाशंकर उपाध्याय (Ramashankar Upadhyay) मार्ग किए जाने की घोषणा भी की।

गौरतलब है कि जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम सवंशा में आज लोकतंत्र सेनानी स्व. रमाशंकर उपाध्याय (Ramashankar Upadhyay) की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम था। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को आना था, लेकिन आज प्रात: काल के समय अनावरण स्थल से लगभग चार किमी दूर थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम मई में बदमाशों द्वारा सपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद जनपद की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर आने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया और फिर वर्चुअल अनावरण किया।

उन्होंने स्व. रमाशंकर के जीवन के सुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उनके विचारों और जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला। सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्व. रमा शंकर उपाध्याय (Ramashankar Upadhyay) के तमाम राष्ट्रोप्रेरक जीवन संस्मरणों की याद ताजा की। उन्होंने कहा कि उनका प्रेरक जीवन दर्शन लंबे समय तक लोगों को सही दिशा देने का संदेश देता रहेगा। स्व. रमाशंकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि वह साधारण जीवन जीते हुए भी अपने जीवन में असाधारण काम किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव सहित विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारी गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News