Jaunpur News: संविधान की मूलभावना को जीवन में करें अनुसरण : कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दतोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान की ओर से संकाय भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने अभिव्यक्ति की आजादी, समानता और भाईचारे पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-26 19:08 IST

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) के दतोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान (Datopant Thengadi Law Institute) की ओर से संकाय भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को संविधान दिवस समारोह (Constitution Day Program) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य (Vice Chancellor Professor Nirmala S. maurya) ने अभिव्यक्ति की आजादी, समानता और भाईचारे पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का प्राक्कलन अद्भुत था। कहा कि विधि संस्थान के शिक्षक और विद्यार्थी संविधान की मूलभावना का अपने जीवन में अनुसरण करें।

इस अवसर पर प्रबंध संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो.अविनाश पार्थीडेकर (Faculty President Prof. Avinash Parthidekar) ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर संविधान बनाया, इसलिए हमारा संविधान विश्व के संविधान से श्रेष्ठ माना जाता है। इसके बाद कुलपति प्रो  निर्मला एस. मौर्य (Vice Chancellor Professor Nirmala S. maurya) ने संविधान की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. अनुराग मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ.मंगला प्रसाद यादव ने किया।

समारोह में प्रो .मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र,  डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ अमित वत्स, डॉ. वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका कुमार, डॉ अवधेश मौर्य, रहमतुल्लाह आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व कुलपति सभागार में कुलपति जी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News