Jaunpur News: 10 दिसम्बर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में होगा दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि होंगे पद्मश्री जे. एस. राजपूत
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुई बैठक में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को होगा।
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद (Jaunpur District) के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) के कुलपति सभागार में गुरुवार को दीक्षांत समारोह (convocation) के संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य (Vice Chancellor Prof. Nirmala S. Maurya) ने कहा कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को होगा। इस संबंध में कुल 51 समितियां गठित की गई है।
उन्होंने कमेटी के सभी संयोजकों और सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 25 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर जे.एस. राजपूत (Padmashree Professor J.S. Rajput) होंगे। प्रोफेसर राजपूत को डी.एससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
65 विद्यार्थियों को श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल दिया जाएगा
इस बार 65 विद्यार्थियों को प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को बैग, फल और किट दिए जाएंगे। उन्होंने संयोजकों से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। कहा कि जो भी समस्या हो उसका निराकरण संबंधित अधिकारियों से मिलकर शीघ्र करा लें। बैठक का संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी,प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो.वंदना राय, प्रो.रामनारायण, प्रो.अशोक श्रीवास्तव, प्रो. देवराज सिंह, डॉ.संदीप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ. सौरभ पाल, एनएसएस समन्वयक डॉ.राकेश यादव, डॉ.रजनीश भास्कर, डॉ. सुरजीत यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डा.मुराद अली, अन्नू त्यागी, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, श्रीमती बबिता सिंह, दीपक सिंह, डॉ अमित वत्स, डॉ.पी.के कौशिक, रामसमुझ, रमेश पाल, करूणा निराला, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी मौर्य समेत शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021