PM Modi In Varanasi: काशी में पीएम मोदी ने आज बीएचयू जनसभा का हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी के कहा- काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं, कौन से कार्यों को छोड़ूं। तो वहीं पीएम मोदी ने सपा समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।