Election Results: प्रयागराज में मतगणना की तैयारियां पूरी, 'सुरक्षा चक्रव्यूह' में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
Prayagraj Election Results: जिले की 12 Assembly Seat के आएंगे नतीजे। CISF-CRPF के हवाले काउंटिंग हॉल।;
UP Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए 10 मार्च को मुंडेरा मंडी में वोटों की गिनती होगी। जिले में इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय और मुंडेरा मंडी मतगणना स्थल के बीच अफसरों की आवाजाही बढ़ गई है। मतगणना स्थल का खाका भी तैयार हो गया है। मुंडेरा मंडी की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ऐसा होगा चार स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया, कि चार स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है। काउंटिंग हॉल को सीआईएसएफ (CISF) और सीआरपीएफ (CRPF) के हवाले किया गया है। यहां पर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है। साथ ही, मंडी के बाहर एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसमें पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी। तीसरा घेरा 100 मीटर दूर होगा। जिसकी निगरानी एक एसपी रैंक के अफसर के हवाले होगी। इसके अलावा चौथा घेरा 200 मीटर दूर बनाया गया है। इस घेरे में स्थानीय पुलिस का पहरा होगा। मतगणना स्थल पर 1,192 कर्मचारी लगाए जाएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई जा रही है। साथ ही, सात-सात टेबल हर विधानसभा क्षेत्र के आमने-सामने होंगी। एक तरफ आरो और दूसरी तरफ एआरओ होंगे। प्रत्येक टेबल पर बूथवार ईवीएम (EVM) रखी जाएगी।
क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने?
पुलिस कमिश्नर संजय गोयल, डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब, पुलिस कमिश्नर संजय गोयल ने कहा, कि '10 मार्च की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग के लिए मुंडेरा मंडी में बैरीकेटिंग कराई गई है। साथ ही, पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर बगैर पास के एंट्री नहीं दी जाएगी।'
शुरुआत में होगी पोस्टल बैलेट की गिनती
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री के अनुसार, 'शुरुआती आधे घंटे में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी। इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। हर विधानसभा में 14 टेबलों पर मतों की गिनती की जाएगी। फूलपुर में सबसे ज्यादा 34 राउंड और मेजा में सबसे कम 27 राउंड में मतों की गिनती होगी। पोस्टल बैलट के मतों की गिनती के लिए हर विधानसभा में चार से पांच टेबलें लगाई जाएंगी।'
पुलिस सुरक्षा में घर भेजे जाएंगे प्रत्याशी
जैसा की कि हमने बताया कि, मतगणना के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम को पैरामिलिट्री के हवाले किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 'शुरुआती 3 घंटे में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। शाम 4 से 5 बजे तक सभी 12 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे घोषित हो जाएंगे। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई है। जीते और हारे दोनों प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।'