Prayagraj News: प्रयागराज की सड़कों पर बीजेपी और सपा का पोस्टर वार, जानें क्या है मामला

Prayagraj News: बीजेपी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में अखिलेश सरकार के द्वारा गए कामों पर तंज कसकर लिखा है कि 2017 से पहले सरकारी पैसे पर नाच गाना होता था और 2017 के बाद सरकारी पैसा तरक्की में खर्च होता है।

Report :  Syed Raza
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-05 17:19 IST

बीजेपी के पोस्टर की तस्वीर 

Prayagraj News: प्रयागराज की अलग-अलग सड़कों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। शहर में दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रयागराज की अदालत सड़कों पर पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा गया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश क्या था और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की क्या तस्वीर है।

बीजेपी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में अखिलेश सरकार के द्वारा गए कामों पर तंज कसकर लिखा है कि 2017 से पहले सरकारी पैसे पर नाच गाना होता था और 2017 के बाद सरकारी पैसा तरक्की में खर्च होता है। इसी पोस्टर से नाराज होकर के आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौराहे समेत अन्य सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं जिसमें लिखा है फर्क साफ है, 2017 के पहले 18 लाख छात्र -छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप वितरण किया गया।

जबकि 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बाद कई घटनाओं को दर्शाया गया है जिसमें हाथरस कांड और महिला के चीरहरण को का दृश्य दर्शाया गया है। आज जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया उसी दौरान स्थानीय पुलिस भी पोस्टर को हटाने के लिए पहुंच गई।

काफी देर तक पुलिस और समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव तू तू मैं भी होती गई ,लेकिन समाजवादी पार्टी ने साफ कह दिया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगाए गए पोस्टर को नहीं हटाया जाएगा तब तक समाजवादी पार्टी इसी तरह हर जगह पोस्टर लगाने का काम करती रहेगी।

समाजवादी पार्टी के नेता की तस्वीर 

पोस्टर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने वाली पार्टी है।पार्टी ने झूठ और नफरत फैलाकर देश की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं। संदीप यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पोस्टर में समाजवादी पार्टी की टोपी का प्रयोग करके इन्होंने फर्क साफ है लिखकर जो पोस्टर लगाया है वह बेहद गलत है और उसी के खिलाफ आज हम लोगों ने प्रयागराज की कई सड़कों पर इन्हीं के पोस्टर के बगल यह पोस्टर लगाया है।

गौरतलब है कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि की कभी भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में प्रयागराज से बीजेपी और सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा छिड़ा ये पोस्टर वार आगे चलकर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा ज़रूर बनेगा।

फ़ाइल इन ग्रुप।

Tags:    

Similar News