Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
Prayagraj News Today Hindi: इलाहाबाद विश्विद्यालय के दो अलग-अलग छात्रावासों में रहने वाले दो छात्र गुटों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई। ये मारपीट लाइब्रेरी हाल में दो छात्र के बीच कहासुनी के बाद हुई है।
Prayagraj News Today Hindi: प्रयागराज के इलाहाबाद केंद्रीय विश्विद्यालय (Allahabad University) के दो अलग-अलग छात्रावासों में रहने वाले दो छात्र गुटों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट (Chatron Mein Maar Peet) हुई। ये मारपीट लाइब्रेरी हाल (Library Hall) में दो छात्र के बीच कहासुनी के बाद हुई है। जो आगे चलकर दो गुटों की लड़ाई बन गई। सूचना पर तत्काल कई थानों की फोर्स भी पहुंची, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छात्रों के बीच मामला शांत कराया।
छात्रों के दो गुटों की लड़ाई का पूरा मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र (Karnalganj Thana Chetra) का है। जहां दो हॉस्टलों के छात्र एक निजी लाइब्रेरी हॉल (Private Library Hall) में बैठे हुए थे। तभी कुछ छात्रों ने दूसरे छात्रों पर कमेंट किया जिसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई और ये कहासुनी, झगड़े और मारपीट में बदल गई। इसके बाद छात्रों ने अपने अपने छात्रावासों से लड़कों को बुला लिया और जमकर मारपीट की। इस मारपीट में दो छात्रों को मामूली चोट भी आई है।
क्या है छात्रों का आरोप?
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रावास (Hostel) पहुंच कर मामला शांत कराया और कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। फिलहाल घायल छात्रों से पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी छात्र एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक गुट का कहना है कि उन्होंने हिंदुओं को अपशब्द कहे, वहीं दूसरा गुट लॉइब्रेरी में आईकार्ड पूछे जाने पर झगड़े की बात कह रहा है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है और स्थिति सामान्य है जो भी आरोपी हैं, उन्हें सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। घायलों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर छात्रों ने पथराव भी किया है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को नकारते नजर आए।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।