Prayagraj Mai Ashwini Vaishnav : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुँचे प्रयागराज, कहा जल्द मिलेगी ये सौगात

Prayagraj mai Ashwini Vaishnav : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) आज प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बदलाव की जरूरत है।

Report :  Syed Raza
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-25 14:29 IST

Prayagraj Mai Ashwini Vaishnav:  प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway Station) पर बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में कुंभ और महाकुंभ मेला (Kumbh and Maha Kumbh Mela in Prayagraj) लगता है। इस धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) कहते हैं कि विरासत ही विकास है। इसलिए विरासत को विकास से जोड़कर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway Station) का कायाकल्प किया जाएगा। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।

यात्री सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई 

 रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं को देखकर उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है। रेल मंत्री ने कहा कि पूरे देश के स्टेशनों पर जाता हूं और प्रयागराज पर जंक्शन स्टेशन पर सफाई देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और यहां पर यात्री सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। वहीं रेलवे द्वारा कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बंद किए गए कंसेशन को दोबारा शुरू करने के सवाल पर कहा कि रेलवे किन परिस्थितियों से गुजर रहा है यह देखना भी जरूरी है। रेलवे में 18 लाख पेंशनर हैं जिन पर 55 हजार करोड़ रुपए का व्यय होता है। रेलवे के 12 लाख कर्मचारी हैं। जिनके सैलरी का खर्चा है। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का भी खर्चा है। उन्होंने कहा है कि सब कुछ देख कर ही निर्णय करना होता है। वहीं कोविड के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कहा है कि हम सबको सावधानियां बरतनी चाहिए।


 प्रयागराज जंक्शन में मैकेनिकल लॉन्ड्री शुरू न करने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे सभी चीजों को चालू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पाया लेकिन जल्दी से भी शुरू किया जाएगा। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त को चुनाव टालने के अनुरोध पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्यायाधीशों और निर्वाचन आयोग के किसी भी फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा है कि चुनाव संविधानिक प्रक्रिया से होता है और उसी संवैधानिक प्रक्रिया से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज अपराहन 3:30 बजे तक प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में शिरकत करने के साथ ही बीजेपी कार्यालय जाएंगे। जहां कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। इसके बाद नार्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय सूबेदार गंज जाएंगे। जहां पर नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दन रेलवे और एनईआर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News