UP में फिर अपहरण: बच्चे को घर से उठा ले गए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली  के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में  जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण  कर लिया गया परिजनों की;

Update:2020-09-02 11:55 IST
रायबरेली  के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में  जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण  कर लिया

रायबरेली : सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुड़वल गांव में जानवर चरा रहे बच्चे को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर लिया गया । परिजनों की मानें तो 11 साल का दीपक गांव के किनारे गांव के किनारे खेतों के पास मौजूद था तभी गांव की एक युवती ने उसे घास उठाने के लिए बुलाया ।

 

यह पढ़ें....यहां हर साल घर बनाते हैं, फिर अपने ही हाथों तोड़ते हैं लोग, इसके पीछे हैं ये वजह

 

फाइल

उस समय युवती ने उसे पकड़ लिया और खींचकर खींचकर काफी दूर तक ले गई उसके बाद कुछ लोग गाड़ी ले खड़े हुए थे उसी गाड़ी में उससे बैठा दिया । हमारे बच्चे को चारा उठाने के लिए घर से ले गई थी उसी बीच आगे कुछ लोग आए और गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए

यह पढ़ें....वैक्सीन के बिना कोरोना पर जीत: WHO ने बताया ये रास्ता, ऐसे खत्म होगी महामारी

खोजबीन में जुटी पुलिस

उधर घटना की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय और एडीएम प्रशासन राम अभिलाष गांव पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से कई घंटे तक पूछताछ करते रहे इसके साथ ही कई थानों की पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी रहे गांव के एक युवक और दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका आपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय का कहना है कि एक बच्चा गायब होने की सूचना मिली जिसकी तलाश की जा रही है।

यह पढ़ें....राफेल को खतरा: सभी को भेजी गई नोटिस, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

नरेन्द्र सिंह रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News