Power crisis: NTPC ऊंचाहार की एक यूनिट बंद, रायबरेली में बिजली कटौती से हाहाकार

Coal crisis: NTPC में कुल 6 यूनिटें बिजली उत्पादन करती है, जिनमें 1 यूनिट 25 अप्रैल से बंद है।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-29 14:42 IST

Sonbhadra: बिजली संकट के बीच यूपीपीसीएल ने बनाया रिकॉर्ड (Social media)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। ऐसे में बिजली कटौती ने हालत बहुत बुरी कर दी है। पुरे प्रदेश में लोग बिजली की कटौती से हलकान हैं। बात करें अगर रायबरेली की तो यहाँ भी स्तिथि कुछ अलग नहीं है।

बता दें कि ऊंचाहार स्थित NTPC में जहाँ पहले कोयले की करीब 10 से 15 गाड़िया रोज़ आती थी। वहीँ अब कोयला संकट होने से इन आने वाली गाड़ियों की संख्या करीब 8 हो गई है। NTPC में कुल 6 यूनिटें बिजली उत्पादन करती है। जिनमे से एक नंबर यूनिट 25 अप्रैल से बंद चल रही है। यूनिट बन्द होने की वजह मरम्मत का कार्य व ब्यॉलर लाइसेंस नवीनीकरण बताया जा रहा है। 

25 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत रोजाना हो रही

ऊंचाहार NTPC में अब रोजाना आठ गाड़िया कोयले की झारखंड के खदानों से आ रही है। जिनमे से एक गाड़ी विदेशी कोयले की अदानी ग्रुप भी दे रहा है। मतलब लगभग रोजाना 25 हजार मीट्रिक टन कोयला आ रहा है। एक नम्बर यूनिट शिट डाउन पर जाने के बाद लगभग 25 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत रोजाना हो रही है। 

NTPC ऊंचाहार में अभी कोयले की शार्टेज नहीं 

वही भंडारण में अभी भी रायबरेली NTPC के पास साठ हजार मीट्रिक टन कोयला उपलब्ध है। तो यह जरूर कहा जा सकता है कि NTPC ऊंचाहार में अभी कोयले की शार्टेज नहीं है। लेकिन बिजली कटौती से यहाँ के लोग हलकान जरूर हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News