Raebareli News: अपने कर्तव्यों की जानकारी हांसिल कर सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सकता है
Raebareli News Today: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विधिक सलाहकार सीबी पांडेय ने कहा कि एक जागरूक समाज विधि के ज्ञान से ही स्थापित किया जा सकता है।
Raebareli News: नई पीढ़ी खुद के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी हासिल करके ही सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को विधि की जानकारी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से रायबरेली में सेवा भारती ने विधिक ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को उनकी सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया है। गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और समाज में विधि ज्ञान से लोगों को जागरूक बनाने वाले वक्ताओं के अलावा बाल अधिकार के क्षेत्र में काम करने वाले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आर एस जादौन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विधिक सलाहकार सीबी पांडेय ने कहा कि एक जागरूक समाज विधि के ज्ञान से ही स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल युग में नई पीढ़ी को इसका ज्ञान हासिल करना अत्यंत आवश्यक है और साथ ही मोबाइल के दुष्परिणाम को देखते हुए सरकार को इसे लेकर नियम बनाने आवश्यक हैं।
वरिष्ठतम अधिवक्ताओं का सेवा भारती ने किया सम्मान
सेवा भारती के तत्वाधान में प्राथमिक विधि गोष्ठी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह स्थानीय होटल में संपन्न हुआ सम्मान प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं में सूर्य नारायण दुबे आरके तिवारी वरुन तिवारी रविंद्र बहादुर सिंह धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव शंकर लाल गुप्ता नरेंद्र प्रताप बहादुर सिंह कृष्ण नंद श्रीवास्व शत्रुघ्न मिश्र पी०एल० पाल विजय पाल सिंह ज्योति प्प्रकाश तिवारी जनेश्वर सिंह देवी प्रसाद त्रिपाठी गिरीश चंद्र शुक्ला नवल किशोर तिवारी राम बख्श मौर्य घनेंद्र बहादुर सिंह अमरीश कुमार अग्रवाल सुंदरलाल त्रिवेदी महेश चंद्र उपाध्याय शैलेश चंद्र मिश्रा माता प्रसाद यादव सुधीर चंद्र मिश्रा राम गोपाल श्रीवास्तव राम सजीवन सिंह कमलेश चंद्र श्रीवास्तव कृष्ण कुमार चौधरी आदि अधिवक्ता सम्मानित किए गए.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती से हुआ नीरज गुप्ता अध्यक्ष सेवा भारती ने आगंतुकों का स्वागत किया शासकीय अधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार विमल श्रीवास्तव पूर्व विधिक सलाहकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं न्यायाधीश डब्ल्यूबीसी लखनऊ चेयरमैन आर एस जादौन भास्कर प्रांत संगठन मंत्री सेवा भारती आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में संघ के गया प्रसाद शुक्ला शिवाकांत पांडे अमरीश बहादुर सिंह विनोद बाजपेई विनोद द्विवेदी दिनेश श्रीवास्तव विपुल श्रीवास्तव निलेश सचान शिवेंद्र सिंह धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे.