कांग्रेस की करारी हार: अब अदिति सिंह ने बढ़ाई मुसीबत, लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि सोसायटी ने स्कूल तो छोड़िए कोई भी सामाजिक कार्य किया हो तो मुझे बताईए। इस सोसायटी के जो सदस्य हैं पहले शीला कौर, उमाशंकर दीक्षित, यशपाल कपूर थे। आज के दौर में विक्रम कौर, सलमान खुर्शीद और अन्य कांग्रेस जन हैं जो गांधी परिवार से नाता रखते हैं।;
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को उपचुनाव के नतीजे आए हैं, कांग्रेस इस चुनाव में भी यूपी में हाशिए पर रही है। ये मलाल उसके लिए क्या कम था कि सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से बागी विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। कमला नेहरू एजुकेशन सोसाइटी के मुद्दे पर आज एक प्रेस कांफ्रेस करके उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्य जो गांधी परिवार से नाता रखते हैं, फिर इस जमीन का नेक काम के लिए इस्तेमाल क्यों नही किया?
ये भी पढ़ें:दिवाली 2020: जाने रंगोली के महत्व-नियम, तभी कर पाएंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न
पत्रकारों से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा
पत्रकारों से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि सोसायटी ने स्कूल तो छोड़िए कोई भी सामाजिक कार्य किया हो तो मुझे बताईए। इस सोसायटी के जो सदस्य हैं पहले शीला कौर, उमाशंकर दीक्षित, यशपाल कपूर थे। आज के दौर में विक्रम कौर, सलमान खुर्शीद और अन्य कांग्रेस जन हैं जो गांधी परिवार से नाता रखते हैं। या तो उनकी रिश्तेदारी में हैं या तो उनके समर्थक हैं। मैं ये जानना चाहती हूं कि इस जमीन को सोसायटी को एक सामाजिक कार्य के लिए दी गई थी, कालेज-स्कूल बनाने के लिए दी गई थी, ये मैं नही कह रही ये बायलाज कह रहा। तो इस जमीन का अच्छे काम नेक काम के लिए इस्तेमाल क्यों नही किया?
उन्होंने अपने पत्र में लिखा था
बता दें कि इससे पहले अदिति सिंह ने कमला नेहरू एजुकेशन सोसाइटी के फर्जीवाड़े को लेकर आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि गत वर्षों से कमला नेहरू एजुकेशन और रायबरेली रजिस्टर्ड प्रधान पत्र संख्या 765 की कार्यशैली जनहित मैं संतोषजनक नहीं है। सोसाइटी की व्यवसायिक एवं आर्थिक गतिविधियों मैं काफी अनियमितताएं पाई गई हैं सोसाइटी अपने गलत कार्य शैली का प्रयोग आम जनमानस को प्रताड़ित करने मैं कर रही है।
ये भी पढ़ें:भयानक आतंकी हमला: 50 से ज्यादा लोगों की बेरहमी से हत्या, हर तरफ बिखरीं लाशें
उन्होंने लिखा था कि आर्थिक गतिविधियों की अनियमितताओं से प्रतीत होता है कि कमला नेहरू एजुकेशन सोसायटी रायबरेली का एक फर्जी सोसाइटी है उन्होंने उपरोक्त मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कमला नेहरू एजुकेशन सोसायटी रायबरेली के की अनियमितताओं की यथा शीघ्र जांच कर कठोरतम कार्रवाई करें।
रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।