Raebareli News: रामनगरी की लिए 11 बसों का संचालन, राम धुन सुनते हुए रामभक्त पहुंच रहें है अयोध्या
Raebareli News: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद बसें चल तो रही है लेकिन 40 फ़ीसदी सीटें खाली रहती हैं ऐसा लग रहा है कि लोगों में उत्साह कम हो रहा है। ठंड भी एक वजह हो सकती है।
Raebareli News: रामनगरी अयोध्या के लिए रायबरेली से 11 बसें सुचारू रूप से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के लिए 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है। सुबह 4:30 बजे अयोध्या के लिए पहली बस रवाना होती है और दोपहर तीन बजे अयोध्या से आखरी बस रायबरेली के लिए आती है। रायबरेली में अयोध्या में रामनगरी भगवान राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। लोग राम धुन सुनते हुए रायबरेली से राम नगरी के लिए रवाना होते हैं। रोजाना 11 बसों का संचालन हो रहा है। दस बसें सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या जाती है जबकि एक बस जगदीशपुर के रास्ते अयोध्या आ जा रही है।
सरकार की तरफ से बसों में राम धुन बजाई जाने का निर्देश है और लोग राम से जुड़े गाने और भक्ति संगीत सुनते हुए अयोध्या पहुंच रहे है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद बसें चल तो रही है लेकिन 40 फ़ीसदी सीटें खाली रहती हैं ऐसा लग रहा है कि लोगों में उत्साह कम हो रहा है। ठंड भी एक वजह हो सकती है। ठंड खत्म होने के बाद यात्रियों के बढ़ने की संभावना है।
वेतन न मिलने से किया विरोध प्रदर्शन
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में गुरुवार को सुबह से ही प्राइवेट कर्मचारी का गुस्सा हिंदुस्तान फाइबर ग्लास वर्क्स बड़ोदरा कंपनी के प्रति फूट पड़ा। सुबह से आरेडिका के गेट नम्बर तीन पर कंपनी के लगभग सौ से अधिक कर्मचारी व ठेकेदार कई माह से वेतन न मिलने के कारण प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन इतना बढ़ता गया कि आरेडिका के उत्पादन में इसका असर दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में कंपनी सहित आरेडिका के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आकर कर्मचारियों से मिले और उनका पूर्ण आश्वासन दिया कि अगले हफ़्ते बुधवार तक पेमेंट कराया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे हैं महानंद ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। डीएम को भी ज्ञापन दिया गया है और हमारी मांग है कि हमारा वेतन हमें दिया जाए। वेतन न मिल पाने के कारण हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रेलवे से कई महीनो से कंपनी का भुगतान न किया जाने के कारण कर्मचारियों के वेतन में एक महीने की देरी हो गई है।