Raebareli News: कोल्ड डायरिया की चपेट में आए 72 लोग, सभी ने कथा में खाया था प्रसाद

Raebareli News: जनपद के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में गंगादयाल के घर कथा थी। कथा में प्रसाद बांटा गया था। इसी के बाद भी लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई। सुबह से एक-एक करके 72 लोग चपेट में आ गए।

Report :  Narendra Singh
Update: 2023-12-21 05:14 GMT

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में डायरिया फैल गया। एक के बाद एक-एक करके करीब 72 लोग बीमार हो गए। बीमार होने से हाहाकार मच गया। उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई। टीमों ने गांवों में ही पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया है। लोग अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं। गांव में एक स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है।

दरअसल, जनपद के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में गंगादयाल के घर कथा थी। कथा में प्रसाद बांटा गया था। इसी के बाद भी लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई। सुबह से एक-एक करके 72 लोग चपेट में आ गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जहां पर सभी बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें समुचित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई। इस दौरान गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम में तैनात कर दी गई और लोगों का इलाज चल रहा है।


सूचना पर अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम, डॉ. दीप्ती, फार्मासिस्ट शैलेंद्र पटेल, एमपीडब्ल्यू अतुल कुमार, वार्ड बॉय सुरेश कुमार द्विवेदी व अन्य स्टाफ की टीम गांव पहुंची। जहां सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हालांकि, एहतियातन गांव में एक स्वास्थ्यकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

उल्टी-दस्त की चपेट में आए ये लोग

गांव के धर्मेंद्र, मुकेश, अंशिका, पूनम, नैना, सुमैया, आयुषी, आराध्या, अदिति, फूलमती, अर्जुन, रामस्वरूप, नारेंद्र, रामकिशन, बेबी, आदर्श, हरिकेश, नीतू, हर्षिता, शुभम, सोनू, अनमोल, आरव, प्रतिभा, विनोद, अवनीश, जानवी, अजय, सची, अभय, सूरज, विनोद, अमित, दुर्गाशंकर, प्रभंजन, अंश, ललिता, ममता, शिवकुमार, पवन, शिवानी, खुशुबू, ओमवती, हरिकेश सहित 72 लोग बीमार हो गए। इसमें 24 पुरुष, 15 महिलाएं असैर 33 बच्चे शामिल हैं। डॉ वीरेंद्र सिंह सीएमओ ने बताया कि जो लोग डायरिया की चपेट में आए हैं सभी का इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम 3 दिन तक गांव में कैंप करेगी, जिससे किसी भी मरीज को कोई दिक्कत हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखा ले बाकी हम भी मौक पर जा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News