Raebareli: कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह का हमला, बोले- गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर

Raebareli News: गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से भाजपा को मौका देने की अपील की।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-05-12 16:00 IST

रायबरेली में अमित शाह। (Pic: Social Media)

Raebareli News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जिसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। अपने संबोधन में गठबंधन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि औरंगजेब ने जो सोमनाथ मंदिर को तोड़ा था उसे मोदी जी द्वारा सोने का बनवाया जा रहा है। हमने राम मंदिर बनाया है और काशी विश्वनाथ को सजाया है। अब मथुरा को भी सजाएंगे। गृहमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी जोर से जय श्री राम का नारा लगाइए कि इटली तक आवाज पहुंचे।

जीतने के बाद नहीं आया गांधी परिवार

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आइ हूं। अमित शाह ने कहा कि ये बात सही है कि रायबरेली की जनता ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया जी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। सोनिया जी की तबियत तोड़ी नासाज रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन कितनी बार आए। उन्होंने कहा कि वर्षों तक आपने गांधी परिवार को मौका दिया, कोई विकास का काम नहीं हुआ। अमेठी ने भी मौका दिया था, 2018 में अमेठी के कलेक्ट्रेट ऑफिस का भूमि पूजन मैंने किया ।

भाजपा को मौका देने की अपील

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास में विश्वास नहीं रखती है। ये आपके सुख-दुख में भी नहीं आए हैं। एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम रायबरेली को भी मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपया देंगे। मैं अभी तेलंगाना से आया हूं, तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे। प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुनकर दे दी। 15 हजार क्या, 1,500 रुपये भी नहीं दिए।


मनोज पांडे के घर पहुंचे गृह मंत्री

वहीं अमित शाह चुनावी सभा के बाद सपा से बागी विधायक मनोज पांडे के घर पहुंचे। मनोज पांडे के घर जाना रायबरेली में डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है। मनोज पांडे की क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा ने कमल खिलाने को लेकर उनसे उम्मीद पाल रखी है। अफवाह थी कि मनोज पांडे भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी डैमेज कंट्रोल को साधने के लिए अमित शाह स्वयं सपा विधायक मनोज पांडे के घर पहुंच गए हैं और समझा बुझा कर मनाने की कोशिश कर करने के बाद मनोज पांडे को अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कराई। अमित शाह मनोज कुमार पांडे को अपनी गाड़ी में बैठा कर हेली पैड तक ले गए। गृह मंत्री अमित शाह करीब आधे घंटे तक मनोज पांडे के घर रहे।

Tags:    

Similar News