Raebareli News: BJP नेता अनीता श्रीवास्तव ने SDM न्यायिक के खिलाफ दिया धरना, सख्त कार्रवाई की मांग

Raebareli News: एसडीएम न्यायिक आशुतोष राय के खिलाफ धरने पर बैठी भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष राय का कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-10-26 19:16 IST

भाजपा नेता ने दिया धरना (Pic: Newstrack)

Raebareli News: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रही भाजपा नेत्री एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव ने आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के ऑफिस के सामने धरना देते हुए एसडीएम न्यायिक के खिलाफ भ्रष्टाचार के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम न्यायिक आशुतोष राय के खिलाफ धरने पर बैठी भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष राय जब से रायबरेली आए हैं इनका कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। दिनदहाड़े वसूली खुलेआम ही रही हैं। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। गरीब के पास यदि पैसा नहीं है तो फैसला पैसे वालों के पक्ष में दिया जा रहा है।

संपत्ति की जांच करने की अपील

उन्होंने कहा कि रात में गुपचुप तरीके से आर्डर किया जा रहा है। चारों तरफ के दरवाजे बंद करके आदेश हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी से मैं मांग करती हूं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करके उनकी सारी पावर सीज करनी चाहिए और उनकी संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए। भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया कि यह अपने आप को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का भतीजा बताते हैं। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ कार्य करने की बात कहते हुए यह अधिकारी पूरी तरीके से यह हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार से मांग करती हूं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। जब तक यह कार्रवाई नहीं होती मैं धरना नहीं खत्म करूंगी। उन्होंने कहा कि इन्होंने चार छह लोग सेट किए हुए हैं जो पैसा लेकर काम करवाते हैं। 6 महीने में जो भी इनके द्वारा आर्डर किया गया है उसकी जांच होनी चाहिए। अपनी पार्टी पर भरोसा जताते हुए अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नयाय जरूर होगा। 

 

Tags:    

Similar News