Raebareli News: पारिवारिक विवाद में जमकर खूनी संघर्ष, दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से हुआ हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Raebareli News: पारिवारिक विवाद के चलते जमकर खूनी संघर्ष में बेखौफ हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया। दबंगों के हमले में एक भाई की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर है।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-10-10 00:02 IST

पारिवारिक विवाद में जमकर खूनी संघर्ष- घटना की जानकारी देती सीओ सलोन वंदना सिंह: Video- Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में पारिवारिक विवाद के चलते जमकर खूनी संघर्ष में बेखौफ हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया। दबंगों के हमले में एक भाई की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर है।

मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कुम्हारन के पुरवा गांव का है जहां पारिवारिक विवाद के चलते शुरू हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई, देखते ही देखते राम कुबेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो सगे भाइयों लालता पुत्र गोविंद उम्र 48 वर्ष व मतई उम्र लगभग 38 वर्ष के ऊपर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

एक भाई की मौत

दबंगों के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां लालता प्रसाद के अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई।


वहीं दूसरे भाई मतई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना में शामिल दो हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं चंद्रकांति, मृतक की बहन ने बताया कि हमारे मामा के लड़के हमारे भाई को मार डाले पुलिस ने कोई मदद नहीं की ।


FIR दर्ज करके गिरफ्तारी की जा रही है- सीओ सलोन वंदना सिंह

सीओ सलोन वंदना सिंह ने बताया कि कुम्हरन के पुरवा में भाइयों में झगड़ा हुआ है इसमें पीआरबी हमारी पहुंची दो लोगों को पीआरबी द्वारा सीएससी नसीराबाद लाया गया जिनकी हालत खराब होते ही उनको जिला अस्पताल भेजा गया जिनमें एक की मौत हो चुकी थी। बाकी एक घायल है इनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। उक्त मामला एक महीने पहले का है पुलिस और राजस्व की टीम गयी थी जो जमीन का विवाद सुलझा दिया गया था । आज देवर व भाभी के बीच यह घटना कारित हुआ है। FIR दर्ज करके गिरफ्तारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News