Raebareli News: खेत में गेहूं की बुवाई करते वक्त किसान की मौत, मचा हड़कंप

Raebareli News: मामले में पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-08 11:40 IST

खेत में गेहूं की बुवाई करते वक्त किसान की मौत   (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब गेहूं की बुवाई करने के बाद ट्रैक्टर रोटावेटर से खेत समतल किया जा रहा था। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के भाखवार मजरे जोहवा शर्की गाँव का है, जहाँ पर खेत की जुताई के दौरान ही मृतक गुड्डू ने रोटावेटर पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन उसका पैर फिसल गया। इससे वो रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया ये जा रहा है कि ट्रैक्टर गुड्डू का जीजा ही चला रहा था लेकिन घटना के बाद वो मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं इस मामले में पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज है। मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भखवारा गांव मजरे जोहवाशार्की का है। जहां पर रहने वाले युवक गुड्डू लोध पुत्र जगन्नाथ लोध उम्र 28 वर्ष की रोटावेटर से कट कर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आज सुबह गेहूं की फसल की बुवाई के लिए ट्रैक्टर से जुड़े रोटावेटर से खेत को जोता जा रहा था। वहीं ट्रैक्टर और रोटावेटर चलते समय पीछे से रोटावेटर पर चढ़ते समय गुड्डू का पैर फिसल गया, जिससे रोटावेटर में लगे स्प्रिंग तावा में पैर फंस जाने के कारण कटकर युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में विधिक कार्यवाही

इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हरचंदपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच चुका है। शव को कब्जे में लेते हुए मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। घटना में युक्त ट्रैक्टर और रोटावेटर को कब्जे में ले लिया गया है तो वहीं चालक मौके से फरार हो गया है।

Tags:    

Similar News