Raebareli News: औचक निरीक्षण के लिए रायबरेली पहुंचीं लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब
Raebareli News: रोशन जैकब ने बताया कि कोर्ट ने निरीक्षण का आदेश दिया था। यह एसडीएम कोर्ट और तहसीलदार कोर्ट की समीक्षा के लिए था। जो भी शिकायतें जनता से जुड़ी हैं या फिर जो भी मामले सीधे जनता से जुड़े हैं ।
Raebareli News: रायबरेली में राजस्व संबंधी मामलों की बाढ़ सी आ गई है। इनमें से कुछ मामलों का उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हैं। इसी के तहत लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब औचक निरीक्षण के लिए रायबरेली पहुंचीं। आपको बता दें कि कमिश्नर का औचक निरीक्षण रायबरेली में न्यायालय में लंबित मामलों को लेकर है। कमिश्नर ने इस पूरे मामले में प्राप्त कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी किया। रायबरेली की सदर तहसील में औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होने के बाद लखनऊ कमिश्नर सलोन तहसील के लिए रवाना हो गई हैं।
कोर्ट ने निरीक्षण का आदेश दिया था
रोशन जैकब ने बताया कि कोर्ट ने निरीक्षण का आदेश दिया था। यह एसडीएम कोर्ट और तहसीलदार कोर्ट की समीक्षा के लिए था, जो भी शिकायतें जनता से जुड़ी हैं या फिर जो भी मामले सीधे जनता से जुड़े हैं जैसे कि पैमाइश, वरासत, बंटवारा हुआ या नहीं? उनकी समीक्षा की गई है या नहीं। आज एसडीएम कोर्ट की समीक्षा की गई है। इसमें जन शिकायतों का निस्तारण, आईजीआरएस आदि मामले हैं, जिनकी समीक्षा की गई है।
रोशन जैकब के दौरे को लेकर पूरे दिन हड़कंप मचा रहा
उधर, कमिश्नर के दौरे को लेकर सदर तहसील में हड़कंप मचा रहा, नायब तहसीलदार, सदर तहसीलदार आरके बाबू समेत सभी अधिकारियों के अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें कई कमियां मिलने पर कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इस तरह का काम न किया जाए और लंबित मामलों पर समय से और पारदर्शिता के साथ उचित कार्रवाई की जाए। हालांकि रोशन जैकब के दौरे को लेकर कल भी अफवाहें थीं, जिसके चलते पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। परिसर में साफ-सफाई होती रही। अच्छी बात यह रही कि कमिश्नर के औचक निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी अनियमितता नजर नहीं आई। विकास भवन के सभी विभागों में अधिकारी से लेकर लिपिक तक सभी अपने अभिलेख दुरुस्त करते नजर आए।