Raebareli News: फोर लेन हो रायबरेली-अयोध्या मार्ग, अजय अग्रवाल ने लिखा नितिन गडकरी को पत्र

Raebareli News: अयोध्या रायबरेली से 120 किलोमीटर की दूरी पर है और 47 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर है। जगदीशपुर तक 47 किलोमीटर में मात्र 13 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन बना है और बाकी 47 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी टू लेन है

Report :  Network
Update:2024-02-07 19:07 IST

Raebareli News (Newstrack) 

RaeBareli News: 2014 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बुधवार को एक पत्र लिखा। इस पत्र में अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से रायबरेली-अयोध्या मार्ग को पूरी तरह फोर लेन में तब्दील करने का अनुरोध किया है।

47 किमी हिस्सा फोर लेन होना बाकी

अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अयोध्या रायबरेली से 120 किलोमीटर की दूरी पर है और 47 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर है। जगदीशपुर तक 47 किलोमीटर में मात्र 13 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन बना है और बाकी 47 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी टू लेन है, जबकि हर जगहों पर फोर लेन के बोर्ड लगे हुए हैं।

शहर के लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे अयोध्या

अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लाखों की संख्या में लोग रोज़ाना अयोध्या जा रहे हैं तथा रायबरेली का भी हर एक व्यक्ति रामलला के दर्शन करने जाना चाहता है। इस वजह से एनएच 330 A, रायबरेली-अमावां- जगदीशपुर के 47 किमी तक यातायात बढ़ गय है। इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो घट सकती है। रायबरेली से अयोध्या के लिए अभी फिलहाल में रोडवेज की 10 बसें बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा लोग हर दिन रामलला के दर्शन के लिए रायबरेली से अयोध्या जा रहे हैं।

छह माह में काम पूरा करने की मांग

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, अयोध्या अंतराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा और करोड़ों पर्यटक अयोध्या हर साल आएंगे। इसको देखते हुए रायबरेली से भी बड़े संख्या में लोग अयोध्या आने वाले समय में जाएंगे। इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री जिले के इस 47 किलो टुकडे को अगले छह महीनों के काम पूरा कर फोर लेन में तब्दील करने का आग्रह करता हूं।

Tags:    

Similar News