Raebareli News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान महिला समेत तीन डूबे, पुलिस ने दो को बचाया
Raebareli News:पुलिस महिला व एक युवक को बाहर निकालने में कामयाब रही, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया।
Raebareli News: रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान महिला समेत तीन लोग गंगा नदी में डूब गए। ये तीनों लोग फतेहपुर ज़िले की सीमा वाले डलमऊ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे। स्नान करने के दौरान ये तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इससे वहां हड़कंप मच गया लेकिन रायबरेली पुलिस ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए गोताखोरों को इनकी तलाश में लगा दिया, महिला को सकुशल पानी से बाहर निकला लिया गया, वहीं एक युवक को भी गोताखोरों ने बाहर निकाला, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया। रायबरेली और फतेहपुर पुलिस तीसरे युवक की तलाश में जुटी है।
जिला प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी
फतेहपुर बॉर्डर के पास एक महिला और उसके तीन बच्चों के नदी में डूबने की खबर मीडिया में चल रही है। उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि मौके पर जिला प्रशासन टीम राहत कार्य में लगी हुई है। नौका और गोताखोरों ने एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है। घटना हुसैनगंज थाना फतेहपुर ग्राम सभा फिरोजपुर कटनी की है।