Raebareli News: रिटायर्ड फौजी का परिजनों के साथ पुलिस पर हमला, छात्र गुटों में हुआ था विवाद
Raebareli News: छात्र गुटों में से एक के पिता रियायर्ड फ़ौजी हैँ। उन्होंने ही परिजनों के साथ चौकी पर पहुँच कर इंचार्ज समेत सिपाहियों पर हमला किया।
Raebareli News: डलमऊ थाना इलाके की घुरवारा चौकी में पुलिस पार्टी पर हमला हुआ है। यह हमला रिटायर्ड फ़ौजी ने परिजनों के साथ किया है जिसमें चौकी इंचार्ज समेत अन्य सिपाहियों को निशाना बनाया गया है। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रतियोगी छात्रों के दोनों गुटों को पुलिस चौकी लायी थी। छात्र गुटों में से एक के पिता रियायर्ड फ़ौजी हैँ। उन्होंने ही परिजनों के साथ चौकी पर पहुँच कर इंचार्ज समेत सिपाहियों पर हमला किया। सूचना पाकर सीओ डलमऊ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मारपीट करने वालों को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज समेत सिपाहियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डलमऊ सीओ अरुण कुमार नौवहार ने बताया की घूर वारा कस्बे में संजू सोनकर एक पक्ष और दूसरा पक्ष चाहत सिंह कार और बाइक से चौकी पर पहुंचे और संजू की तरफ मारपीट करने के लिए बढ़ने लगे। बीच बचाव करने पुलिस पहुंची तो उनके ऊपर भी हमलावर हो गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर एक स्कॉर्पियो और एक अवैध पिस्टल दस जिंदा कारतूस और एक बुलेट सहित अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
कपड़े की दुकान में आग
वहीं दूसरी घटना गदागंज की है। जहां पर दीपक जलाने से शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई, थाना प्रभारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जन सहयोग से आग पर काबू पाया। रायबरेली थाना गदागंज के बाजार में जलालपुर धई रोड पर दीपू की कपड़े की दुकान थी जिसमें शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी जिसकी सूचना पर आनन-फानन में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर समस्त व्यापारियों एवं पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया। दुकानदार दीपू ने बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया है। घटना लगभग शाम साढ़े आठ बजे की है। आस पास के लोगों को जानकारी तुरंत हो जाने के कारण केवल कपड़े की दुकान पर ही आग को कंट्रोल कर लिया गया।