Raebareli News: अनियंत्रित स्कूल बस खंती में उतरी, मचा हड़कंप

Raebareli News:रायबरेली में तेज गति से जा रही निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर हाइवे से खंती में उतर गई। दुर्घटना में एक बच्चे और ड्राइवर को चोटें आई हैं जबकि अन्य सभी छात्र सुरक्षित हैं।

Update: 2023-07-04 10:13 GMT
Uncontroled School Bus Landed in Shaft (Photo: Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में तेज गति से जा रही निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर हाइवे से खंती में उतर गई। बस लहराते हुए खंती में उतरी तो उस पर सवार बच्चों में चीखपुकार मच गई। दुर्घटना में एक बच्चे और ड्राइवर को चोटें आई हैं जबकि अन्य सभी छात्र सुरक्षित हैं। मामला सरेनी थाना इलाके के पंडित का पुरवा का है। यहां एसजेएस लालगंज की स्कूली बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति से जा रही बस के नीचे बबूल की लकड़ी आ गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खंती में उतर गया। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं बरना बड़ा हादसा हो जाता। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया है जबकि अन्य बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचकर अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गनीमत यह रही की बस पलटी नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News