School Closed in UP: यूपी में रायबरेली समेत इन जिलों में स्कूल फिर बंद, अब इस तारीख को खुलेंगे विद्यालय

School Closed: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने स्कूलों की छुट्टियों को आदेश जारी किया है। उन्होने कहा भीषण सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूल 24 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-01-23 08:39 GMT

School Closed (Social Media)

School Closed: इन दिनों समूचे उत्तर भारत में भीषण ठंड और शीतलहर जारी है। कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। भीषण ठंड और कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में छुटि्टयां 24 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा।  छुट्‌टी बढ़ाने का आदेश रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जारी किया गया है। 

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने स्कूलों की छुट्टियों को आदेश जारी किया है। उन्होने कहा भीषण सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूल 24 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। 


स्कूल के प्रधानचार्यों को दिए गए निर्देश

डीआईओएस की तरफ से जारी किए आदेश में प्रधानाचार्यों को कक्षाओं का तापमान नियंत्रित रखने के लिए हीटर आदि लगाने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में लिखा है कि किसी भी हालत में बच्चों को खुले मैदान आदि में प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नहीं बैठाया जाए। स्कूल कड़ाके की सर्दी में स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म पहनने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। बच्चों को ऐसे कपड़े पहनकर आने की अनुमति होगी जो ठंड बचाने में कारगर हों। 

आगरा लखनऊ में भी स्कूल बंद

कड़ाके की ठंड, घना कोहरा देखते हुए रायबरेली के अलावा लखनऊ और आगरा में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ में 27 जनवरी तक स्कूल बंद है तो आगरा में 24 जनवरी तक। लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान देखते हुए आदेश जारी किया है कि सभी नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाए। इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है



Tags:    

Similar News