RaeBareli News: विवाहित प्रेमिका के पति ने प्रेमी का गला रेता, हालत गंभीर
RaeBareli News: सरेनी थाना इलाके का मामला, पंचायत के दौरान ही आरोपी ने फरसे से कर दिया गर्दन पर वार।;
RaeBareli News: रायबरेली में विवाहित प्रेमिका के पति ने प्रेमी का गला रेत दिया है। गंभीर हालत में प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरेनी थाना इलाके का है। यहां के रहने वाले राहुल जायसवाल का परिवार की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर आज दशारानी मंदिर के पास पंचायत बैठी थी। पंचायत के दौरान ही प्रेमिका के पति ने प्रेमी की गर्दन पर फरसे से वार कर दिया। फरसे से गर्दन काफी गहरी कट जाने के कारण राहुल लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। राहुल को गंभीर हालत में सीएचसी सरेनी में भर्ती किया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हालत गंभीर बताई है।
डॉक्टर एस के पांडेय- इएमओ, जिला अस्पताल सरेनी सीएससी से राहुल जयसवाल आया है जिसका गला कटा हुआ है उपचार किया जा रहा है।
सीओ सलमान महिपाल पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गला काटने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।