Raebareli: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार भाई बहन समेत दो बच्चियों को रौंदा, भाई की मौके पर मौत
Raebareli News: घायल बहन व उसकी दोनों बच्चियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया।;
Raebareli News: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ह। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने भाई बहन समेत मासूम बच्चियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनों मासूम बच्चियों सहित बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी के पास में हुआ है, जहां मुन्ना लाल पुत्र रामकिशोर वर्मा मोटरसाइकिल से अपनी बहन कुसुमा व दो मासूम बच्चियों को छोड़ने उनके ससुराल जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मुन्ना लाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बहन कुसमा व उसकी दोनों मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बहन व उसकी दोनों बच्चियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक्सीडेंट में भाई की मौत
डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया की सलोन सीएससी से 108 एंबुलेंस से महिला और दो बच्चियों को रेफर किया गया है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि सलोन में एक्सीडेंट में एक भाई भी था, जिसकी मौके पर मौत हो गई और तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।