Raebareli News: दो दिवसीय वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 2024 शुरू, डांस और नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Raebareli News: छात्र छात्राओं ने कैंपस के सेंट्रल हाल में सोलो डांस, नुक्कड़ नाटक और गायन से वहाँ मौजूद लोगों की खूब ताली बटोरी।
Raebareli News: रायबरेली निफ्ट कैंपस में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 2024 का आज यानि शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। स्पेक्ट्रम 2024 के पहले दिन की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से की गयी। निफ्ट संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले माँ वीणावादिनी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया, जिसके बाद छात्र छात्राओं ने कैंपस के सेंट्रल हाल में सोलो डांस, नुक्कड़ नाटक और गायन से वहाँ मौजूद लोगों की खूब ताली बटोरी। इस दौरान घरेलू हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक जैसे तमाम कार्यक्रम प्रदर्शित किए वहाँ मौजूद लोगों के मन को छू गया। इससे पूर्व कैंपस में अलग अलग ग्राऊंड पर टेबल टेनिस और वॉलीबाल जैसी प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई।
संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में एक्सपोजर बढ़ता है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राओं ने कहा कि वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले ऐसे आयोजन के माध्यम से उन्हें समाज को संदेश देने का अवसर मिलता है। छात्रा शुभ्रका सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा हर दूसरे घर जो बढ़ती जा रही है कोई उसको रिपोर्ट भी नही करता है। हमारी टीम मैसेज देना चाहती है कि उनकी आवाज उठाने में साथ दें।
वहीं दूसरी छात्रा सुहानी संस्कृति ने बताया कि ये कार्यक्रम हमारे लिए एक जरिया है, हम पढ़ाई-पढ़ाई से बोर होने के साथ अपने को निखारने का मौका मिलता है, साथ ही जो एक टीम बनती वो एक दूसरे के साथ काम करने में सहयोग भी करती है।
रायबरेली निफ्ट निदेशक नंदन सिंह बोरा ने बताया की पहले दिन फुटबाल और टेनिस के जो कार्यक्रम है वह सुबह के वक़्त किए जाते हैं। सोलो ग्राम म्यूजिक, नुक्कड़ नाटक और डांस जैसे तमाम कार्यक्रम किए जाते हैं। बच्चों को पार्टिसिपेट करने का सुनहरा मौका मिलता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी प्रतिभाएं बाहर निकलती हैं।