Raebreli News: ऊंचाहार एक्सप्रेस आज से पुनः शुरू हुई, भाजपा नेता अजय अग्रवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चालक, परिचालक का किया स्वागत

Raebreli News: इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूरे रायबरेली जिले के वासियों की ओर से आभार जताया।

Report :  Network
Update: 2024-02-11 13:00 GMT

Raebreli News (Pic:Newstrack)

Unchahar (Raebreli): आज 3 माह बाद केंद्रीय रेल मंत्री जी के आदेश पर ऊंचाहार एक्सप्रेस पुनः शुरू की गई । जिसका ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भारी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालक, परिचालक तथा गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रेल के आगे नारियल फोड़ा। इसके बाद नरेन्द्र मोदी-अश्वनी वैष्णव जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंज गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूरे रायबरेली जिले के वासियों की ओर से आभार जताया। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने कहा कि भाजपा नेता अजय अग्रवाल से उन्होंने इस संबंध में आग्रह किया था तथा अजय जी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ऊंचाहर एक्सप्रेस के विषय में तुंरत रेल मंत्री जी से मिलकर बात रखी जिसके कारण ही यह संभव हो सका।


ऊंचाहार एक्सप्रेस के इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से ऊंचाहार विधानसभा संयोजक जितेन्द्र सिंह, पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय मंत्री अविनाश कौशल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कृष्ण जायसवाल, सावित्री पासी, ग्राम प्रधान रमेश चंद यादव, सभासद बब्बू जायसवाल, शिवकुमार गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राजेश श्रीवास्तव, राजू सोनी, कमलेश कुमार जायसवाल, चंदन कौशल व ऋषि सिन्हा मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News