Raebareli News: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में बनेगा वंदे भारत का कोच, 2024 से शुरू होगी डिलीवर प्रक्रिया
Raebareli News: धुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में वंदे भारत के डिब्बों पर काम शुरू हो गया है। वंदे भारत डिब्बों का प्रोटोटाइप तैयार हो गया है और इस साल के अंत से उत्पादन शुरू हो जाएगा।
Raebareli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन के संचालन में अब सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का भी योगदान होगा। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में वंदे भारत के डिब्बों पर काम शुरू हो गया है। वंदे भारत डिब्बों का प्रोटोटाइप तैयार हो गया है और इस साल के अंत से उत्पादन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि 2024 में मार्च तक एक रैक तैयार हो जाएगी।
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के सीपीआरओ आर एन तिवारी का कहना है कि सिमहेन्स के साथ टेक्निकल सहयोग से डिजाइनिंग का काम चल रहा है। इंफ्रा स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिकल फिक्स्चर के साथ ही मार्च 24 तक पहली रैक डिलीवर हो जाएगी। सीपीआरओ का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी व रेल मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके उत्पादन की प्रक्रिया से एमसीएफ लालगंज खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है।