राहुल का मोदी-केजरीवाल पर तंज, शाह को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के चुनावी दंगल में जुबानी जंग जारी है। 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को...

Update:2020-02-05 20:24 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में जुबानी जंग जारी है। 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरा।

नफरत-हिंसा से सिर्फ मोदी को होता है फायदा

कोंडली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे 15 साल के राजनीतिक करियर में किसी भी एक भाषण में झूठ सुनने को मिला हो तो आप लोग बताना। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के भाषण में आपको सिर्फ झूठ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार को झटका: इस देश ने भारत को दिया बुरा संकेत

राहुल गांधी ने मोदी-केजरीवाल पर हमला बोलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा कि अमित शाह का भाषण ही नहीं सुनना चाहिए। उनके भाषण में सिर्फ कचरा होता है। बीजेपी का काम सिर्फ लोगों को बांटना है। कांग्रेस पार्टी शब्दों से नहीं दिल से रिश्ता रखती है।

कांग्रेस पार्टी शब्दों से नहीं दिल से रिश्ता रखती है

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया है, लेकिन उन्हें गरीब और किसानों की चिंता नहीं है। मोदी को सिर्फ महलों में रहने वालों की चिंता है। इससे पहले मोदी ने अमीरों का 3 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था।

ये भी पढ़ें- अयोध्या पर बड़ी खबर: सरकार ने बताया मस्जिद निर्माण के लिए यहां मिलेगी जमीन

मोदी सरकार को गरीबो की चिंता नहीं

राहुल ने कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों के 72 हजार करोड़ रुपये माफ किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने पार्टी पर भष्टचार के आरोप लगाए थे, लेकिन साबित कुछ नहीं हुआ। सिर्फ झूठ और नफरत से देश आगे नहीं बढ़ेगा। हिंदुस्तान प्यार और भाईचारे से आगे बढ़ने वाला देश है।

 

राहुल बोले- हम देश में इंवेस्टमेंट लाएंगे

राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि दूसरे देश की कंपनियां भारत में निवेश करने से पीछे हट रही हैं, इसके लिए सीधे तौर पर मोदी जिम्मेदार हैं। कोई भी बाहरी कंपनी नफरत और हिंसा के बीच इन्वेस्ट नहीं करेगी। राहुल ने कहा कि आप लोग कांग्रेस को मौका दीजिए, हम इन्वेंस्टमेंट लाएंगे और रोजगार के दिशा में काम करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि ये जो देश में नफरत बढ़ी है, हिंसा फैली है, इसका फायदा सिर्फ नरेंद्र मोदी को होता है और नुकसान सिर्फ जनता का। राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत को मैन्यूफैक्चरिंग कैपिटल बनाने के लिए पूरा दम लगा दूंगा। ये मुल्क प्यार और भाईचारे से ही आगे बढ़ सकता है, यह बात लोगों को समझना होगा।

Tags:    

Similar News