रायबरेली में खिलेगा कमल, स्मृति ईरानी के बयान के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी
2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की लाज बचाने वाले सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली कांग्रेस में शुक्रवार को बड़ी बगावत सामनें आई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जिला प्रभारी व मौजूदा पीसीसी सदस्य शिव कुमार पाण्डेय समेत 35 पदाधिकारियो ने सांसद सोनिया गांधी को इस्तीफा वाला पत्र भेजा है।
रायबरेली: 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की लाज बचाने वाले सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली कांग्रेस में शुक्रवार को बड़ी बगावत सामनें आई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जिला प्रभारी व मौजूदा पीसीसी सदस्य शिव कुमार पाण्डेय समेत 35 पदाधिकारियो ने सांसद सोनिया गांधी को इस्तीफा वाला पत्र भेजा है। इन सभी ने पार्टी की नई कार्यकारिणी से असंतुष्ट होने के साथ-साथ कई कार्यकर्ताओ के किनारे किए जाने पर आपत्ति जताई है। बता दें कि अटल जयंती पर अमेठी आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया था कि 2024 में रायबरेली में भी बीजेपी का कमल खिलेगा, उसके ठीक 13वें दिन कांग्रेस में इस तरह की बगावत ने राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।
दूसरे दल से आए लोगों को तरजीह देने पर हुई बगावत
बताते चले कि मौजूदा पीसीसी सदस्य शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि पार्टी को कमजोर करने के लिए जिलाध्यक्ष व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी कार्य कर रहे है। जिसमें हाल में ही गठित ब्लाक के नई कार्यकारिणी में पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देकर अन्य पार्टी से आए लोगों पर भरोसा करते हुए उनको ब्लाक के महत्वपूर्ण पद पर बैठाया गया है। जिसमे कई अनुभवहीन हैं, जिससे पार्टी की नीव कमजोर हो रही है।
जिला अमेठी से जैसे सांसदी पार्टी से छिन गई है वैसी ही दशा इस जिले में होती जा रही है। जिसको लेकर सांसद सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उसकी जांच करवाने की बात कही गई है। साथ ही स्वयं पीसीसी सदस्य शिवकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कुल 35 पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा सांसद सोनिया गांधी को पत्र लिखकर भेजा है।इस्तीफा मंजूर किया गया या नही उसको लेकर जिला के पदाधिकारी तक कुछ बोलने को तैयार नही हैं। लेकिन पार्टी की घमासान से पार्टी के अन्य दल मजा जरूर लेते हुए नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें:अखिलेश का बड़ा ऐलान, चित्रकूट का करेंगे विकास, रामलीला कलाकारों को देंगे पेंशन
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210108-WA0079.mp4"][/video]
इन्होंने दिया इस्तीफा, आगे भी सिलसिला जारी रहने का अंदेशा
कांग्रेस पीसीसी सदस्य के साथ इस्तीफा देने वालों में ब्लाक ऊंचाहार के किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनुज सिंह, पूर्व जिला महासचिव यूथ कांग्रेस रायबरेली साधना सिंह, महासचिव ब्लाक रोहनिया रमेश कुमार पाण्डेय, ब्लाक रोहनिया सचिव छैल बिहारी, रोहनिया ब्लाक महिला ब्लाक अध्यक्ष रामश्री पटेल;जिला सचिव महिला रानू देवी, शुभम, रामबहादुर पटेल, तारावती, सजनलाल मौर्य, लवप्रकाश, वेदप्रकाश, निरंजन सिंह, ब्रज बहादुर सिंह, मुकेश, नागेन्द्र बहादुर सिंह, देवतादीन, संदीप पासी, इंन्द्रजीत रैदास, रामखेलावन पासी, शिवकुमारी सिंह, शहीद अहमद, रामपाल सिंह, रामसुख पटेल, दिनेश कुमार नाई आदि समेत 35 पदाधिकारियो ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए हस्ताक्षरयुक्त कापी सांसद सोनिया गांधी को भेजा है। जिसमे आगे भी इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी होने का भी दावा पीसीसी सदस्य ने किया है।
नरेन्द्र सिंह रायबरेली
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत: अजय लल्लू बोले- कौन है जिम्मेदार, जवाब दें योगी