प्रसाद खाते ही एक दर्जन से अधिक लोग पड़े बीमार, अस्तपाल में भर्ती
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे पटकन मजरे सोडासी में अजय कुमार तिवारी के घर पर आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम के बाद आज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम था।;
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार को धार्मिक कार्यक्रम में वितरित हुए प्रसाद को खाने से दर्जन भर से ऊपर लोग बीमार हो गए। जिन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रसाद खाते ही हुए बीमार
जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे पटकन मजरे सोडासी में अजय कुमार तिवारी के घर पर आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम के बाद आज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम था। जहां प्रसाद लेकर खाते ही पूजा देवी 26 पत्नी आशीष कुमार, श्रीराम तिवारी पुत्र अयोध्या प्रसाद 55, उमा देवी पत्नी विजय कुमार 53,
ये भी पढ़ें- शिक्षक व पशुपालन भर्ती घोटाले पर कांग्रेस आक्रामक, मांगी गिरफ्तारी व बर्खास्तगी
सुभी पुत्री जितेंद्र तिवारी 7, बिटान पत्नी श्रीराम 55, आशीष कुमार पुत्र विजय कुमार 35, ममता पत्नी शैलेंद्र तिवारी 26, अन्नपूर्णा पत्नी कामतानाथ 60, रीना तिवारी पत्नी संदीप तिवारी 32, अवनी पुत्री संदीप तिवारी 5, बीना पत्नी के शव तिवारी 65 बीमार हो गए।
बीमारों को सीएचसी में कराया गया भर्ती
सभी डायरिया का शिकार हुए। इसमें तत्काल कुछ लोगों को जो सीरियस थे उन्हें सीएचसी लालगंज लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीमार लोगों में दो महिलाएं पूजा देवी और ममता प्रेग्नेंट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधीक्षक को सूचना देने के बाद भी 108 नहीं पहुंची।
ये भी पढ़ें- बारिश बनी आफत: कई जिलों में टूट पड़ी मुसीबत, हजारों जिंदगियां खतरे में
ऐसे में प्राइवेट गाड़ियों से ही मरीजो को सीएससी पहुंचाना पड़ा। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। तबसे पूरे जनपद में दहशत फैली हुई है। फिलहाल सभी बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह