स्लाटर हाउस पर छापेमारी, नष्ट कराए चर्बी पकाने के ड्रम,जांच रिपोर्ट तैयार
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गुरूवार को नगर पालिका व जिला पंचायत द्वारा संचालित स्लाटर हाउसों पर छापेमारी कर जांच पड़ताल की। जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी। एसडीएम के निर्देश में टीम ने तीतरो
सहारनपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गुरूवार को नगर पालिका व जिला पंचायत द्वारा संचालित स्लाटर हाउसों पर छापेमारी कर जांच पड़ताल की। जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी। एसडीएम के निर्देश में टीम ने तीतरो मार्ग पर रखे चर्बी पकाने के ड्रमों को जेसीबी से नष्ट कर दिया। इससे पहले भी चर्बी पकाने की भट्टियां तोड़ दी गई थी।
गंगोह नगर में चल रहे स्लाटर हाउसों में स्वीकृति से अधिक पशु काटे जाने की सूचनाएं मिलती रही हैं। सरकार द्वारा सख्ती बरते जाने के बावजूद यह कार्य नहीं थम सका। इस बारे में शासन-प्रशासन को शिकायतें भी की जाती रही, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद कई बार यहां पशु कटान बंद हो चुका है। गुरूवार शाम एसडीएम अमित आसेरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका गंगोह के अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर की दोनों पशु वधशालाओं की जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे।
उनके साथ सीओ आरके सिंह, प्रदूषण विभाग के एएसओ गीतेश चंद्रा, लैब अस्सिटेंट संजय जयसवाल, खाद्य विभाग के सुनील शर्मा, अशोक कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, ईओ नगर पालिका कृष्ण मुरारी, स्वास्थ्य विभाग के डा़ अनवर अंसारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डा़ वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सबसे पहले जिला पंचायत के स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया।
वहां मौजूद सभी कागजों की भी जांच की गई। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक पूरे परिसर का निरीक्षण किया। जिला पंचायत के स्लाटर हाउस का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम अपनी टीम के साथ नगरपालिका के स्लाटर हाउस पर पहुंचे। उन्होने यहां भी कागजों की जांच कर अन्य जानकारियां ली। स्लाटर हाउस प्रबंधक ने एसडीएम को बताया कि फिलहाल कटान बंद पड़ा है। एपीडा की जांच के बाद इसमें कटान आरंभ किया जाएगा। जांच के बाद अब सभी विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त कर एसडीएम द्वारा अपनी रिपोर्ट लगाकर डीएम को भेजी जाएगी।
इसके अलावा एसडीएम अमित ओसेरी नगर पालिका की टीम लेकर तीतरो मार्ग पर स्थित स्लाटर हाउस से कुछ दूरी पर स्थित चर्बी की भट्टियों को तोड़ने पहुंचे। एक अन्य स्थान पर एक सप्ताह पहले इन भट्टियों को तोड़ दिया गया था। टीम ने जांच का चर्बी पकाने के ड्रम एक खेत में पुराल से ढ़के मिले। एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने चर्बी पकाने के सभी ड्रमों पर जेसीबी चलाकर उन्हें तोड़ दिया। माना जा रहा है कि टीम के आने की सूचना संभवत: इन लोगों को पहले ही मिल गई थी। वहां पड़े चार ड्रमों को नष्ट कर टीम वापस लौट आई। एसडीएम ने नियम के खिलाफ कार्य करने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।