श्रमिकों के संकट मोचक हैं रेलवे के लोको पायलट, ऐसे किये गए सम्मानित

रेलवे के वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन योगेश कुमार सिंह एंव सहायक मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन महेश कुमार गुप्ता ने अपने 15 उन लोको पायलेटों को सम्मानित किया, जिन्होंने लाॅकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया;

Update:2020-06-01 23:41 IST

झांसी। वैश्विक महामारी कोविड -19 मे सफाई कर्मचारियों, चिकित्सकों, पुलिस कर्मी, मीडिया के साथ साथ रेलवे के लोकों पायलेट व उनके सहायकों की भी भूमिका सराहनीय रही है ।

कोरोना सेनानी मानते हुए किया सम्मानित

जिला जनकल्याण महासमिति झांसी एंव रानी झांसी फाउंडेशन के द्वारा गत अप्रैल माह से इन कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज रेलवे के वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन योगेश कुमार सिंह एंव सहायक मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन महेश कुमार गुप्ता ने अपने 15 उन लोको पायलेटों को सम्मानित किया, जिन्होंने लाॅकडाउन के दौरान न सिर्फ़ अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, बल्कि अपनी सूझ बूझ व कार्य के प्रति सजगता से संभावित दुर्घटना को टाला और कोरोना महामारी में रेल के पहिए को थमने नहीं दिया ।

ये भी पढ़ेंः इस जिले में SSP दफ्तर पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप, ऑफिस किया गया सील

पायलेटों का उत्साहवर्धन

पायलेटों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला जनकल्याण महासमिति झांसी के केंद्रीय अध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि रेल के ड्राइवर व उनके सहायकों द्वारा दिन रात गाड़ियों का संचालन किया और अपने परिवार से दूरी बनाकर रखते हुये सोशल डिस्टेन्स बनाये रखी। समय पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक योद्धा की तरह कार्य किया। इसलिए आज इन्हे कोरोना सेनानी का सम्मान पत्र व मैडल भेंट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः झांसी मंडल में चलाई गईं 60 श्रमिक स्पेशल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

साथ ही रेलवे के संचालन में बडी भूमिका रनिंग स्टाफ के अधिकारियों की भी रही। इसलिए वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन योगेश कुमार सिंह एंव सहायक मंडल विधुत इंजीनियर परिचालन महेश कुमार गुप्ता को कोरोना सेनापति से सम्मानित कर हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया। महासमिति झांसी सहित बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों में 14000 (चौदह हजार ) से अधिक कोरोना वॉरीयर्स को सम्मानित कर चुकी है ।

इस मौके पर आभार व्यक्त करते हुए एस के चौबे सी एल आई ने कहा जिला जनकल्याण महासमिति झांसी व रानी झांसी फाउंडेशन के द्वारा किये गये सम्मान से हम सभी का उत्साहवर्धन हुआ है । इस अवसर पर शिवाली अग्रवाल, रंजना उपाध्याय, रचना सक्सेना, सतीश उपाध्याय, मोहर सिंह राठोर, अब्दुल नोमान, अमित आनंद सतेन्द्र कुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे हैं।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News