बहराइच: तेज हवाओं के साथ तराई में बारिश, गलियों में बहने लगी नदियां

Update: 2017-05-17 08:59 GMT

बहराइच: भारत नेपाल सीमा पर बसे बहराइच जिले में बुधवार सुबह काले घने बादलों ने शहर को घेर लिया। तेज हवाओं के साथ दिन में अंधेरा छा गया। एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई, वहीं लगातार हुई बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह बहराइच में रास्तों पर भरा पानी

गलियों से बहने वाला पानी देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोई नदी अपने पूरे वेग के साथ पानी का सैलाब लेकर चल रही थी। तेज़ हवाओं ने चौराहों पर यातायात विभाग के बोर्डों की तिनके की तरह उड़ा कर पलट दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह बहराइच में रास्तों पर भरा पानी

बुधवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदला। देखते ही देखते अंधेरा छा गया। देखने से प्रतीत हो रहा था कि अभी सुबह ही नहीं हुई है। सुबह 8 बजे आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह बहराइच में रास्तों पर भरा पानी

पहले धूल भरी आंधी चली, फिर कुछ ही देर बाद बूंदा-बांदी का सिलसिला शुरू हुआ और तेज हवाओं के साथ बारिश भी तेज हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह बहराइच में रास्तों पर भरा पानी

जैसे ही बारिश थमी, तो लोग घरों से बाहर निकल आए। छतों पर भी चहल-पहल देखने को मिली। पिछले कई दिनों से लोगों को प्रचंड गर्मी व लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अचानक बारिश व आंधी ने प्रचंड गर्मी से राहत देने का काम किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह बहराइच में रास्तों पर भरा पानी

Tags:    

Similar News