राजनाथ बोले- बच्चों में ज्ञान के साथ संस्कार विकसित करें पैरेंट्स-स्कूल प्रबंधन

Update: 2018-01-22 04:30 GMT
राजनाथ बोले- बच्चों में ज्ञान के साथ संस्कार विकसित करें पैरेंट्स-स्कूल प्रबंधन

लखनऊ: हमारे बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ संस्कार होना बेहद जरूरी है। ऋषि-मुनियों द्वारा शुरू की गई ज्ञान की परंपरा को वर्तमान आधुनिक युग में बनाए रखना बेहद आवश्यक है। बच्चों के अंदर इंग्लिश व केवल किताबी कीड़ा ही रहना जरूरी नहीं है। सबसे अधिक यह महत्व रखता है कि बच्चे का संस्कार कैसा है। इसके अलावा हिंदी व संस्कृत विषय पर बच्चों की पकड़ होनी चाहिए। जी हां ये बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी के पारा स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज के उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों के सामने अपने विचार रखते हुए कही।

जाति ना आए बीच में

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'बच्चों के अंदर किसी प्रकार की जातिवादी भावना नहीं आनी चाहिए। घरों से लेकर स्कूलों तक में ऐसी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे उनके अंदर जाति और मजहब जैसी गलत बातें ना आएं।'

हिंदी व संस्कृत की पढ़ाई से आता है संस्कार

गृह मंत्री ने कहा, 'हमारे बच्चों के अंदर संस्कार और बड़ों के आदर जैसी भावनाओं का होना अति आवश्यक है। इसलिए इन विषयों पर भी स्कूलों और अभिभावकों को बल देना चाहिए।'

Tags:    

Similar News