Rajya Sabha Election 2024: जया बच्चन सहित सपा के तीनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे मौजूद
Rajya Sabha Election 2024: बता दें कि सपा ने लगातार पांचवीं बार जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन व अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।;
जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन ने नामांकन दाखिल किया (आशुतोष त्रिपाठी)
Rajya Sabha Election 2024: फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने राज्यसभा के लिए आज यानी मंगलवार को नामांकल दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और सपा महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि सपा ने लगातार पांचवीं बार जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन व अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।
कौन हैं जया बच्चन? (Who is Jaya Bachchan)
फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। समाजवादी पार्टी 2004 से लगातार पांचवी बार उन्हे राज्यसभा भेज रही है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जया बच्चन अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं।
आलोक रंजन कौन हैं? (Who is Alok Ranjan)
आलोक रंजन 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह अखिलेश यादव की सरकार में जून 2014 से जुलाई 2016 तक यूपी के मुख्य सचिव रह चुके हैं। मुख्य सचिव के पद से हटने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हे मुख्य सलाहकार और औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंट स्टीफंस कॉलेज के पूर्व छात्र, आलोक रंजन ने सिविल सेवा प्रतियोगिता में चौथी रैंक हासिल की थी और उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खास अधिकारी माना जाता था।
कौन हैं रामजी लाल सुमन? (Who is Ramji Lal Suman)
समाजवादी पार्टी ने रामजी लाल गौतम को भी समाजवादी की पार्टी की ओर से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। रामजी लाल सुमन ने अपने करियर की शुरूआत छात्र राजनीति के रूप में की थी। वे समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से थे। वह केंद्र में चन्द्रशेखर मंत्रिमंडल में समाज कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं। 74 वर्षीय रामजी लाल सुमन 1999 और 2004 में फिरोजाबाद से सपा सांसद चुने गए। हाथरस में जन्मे रामजी लाल ने 1977 में लोकसभा में पदार्पण किया और जीत हासिल की। 1989 में उन्हें फिर से चुना गया। 1991 में उन्हें केंद्र में राज्य श्रम, महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री नियुक्त किया गया था।
15 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें कि यूपी से दस राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।