राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

राज्यसभा में मंगलवार (20 मार्च) को भी विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू द्वारा शून्य काल शुरू करने के बाद विपक्षी दलों के सांसद विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करने लगे।

Update:2018-03-20 13:57 IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार (20 मार्च) को भी विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू द्वारा शून्य काल शुरू करने के बाद विपक्षी दलों के सांसद विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करने लगे।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में अपने बयान में इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की। इन भारतीयों को 2014 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अगवा कर लिया था।

जैसे ही सुषमा स्वराज ने अपना संबोधन पूरा किया, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), अन्नाद्रमुक और अन्य पार्टियों के सांसद सभापति के आसन के पास इकट्ठा हो गए।

हंगामे के बीच विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद उठे और इन मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। विरोध कर रहे सांसदों ने उन्हें टोका।

नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार सांसदों द्वारा उठाए हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन तेदेपा सांसद हातों में प्लाकार्ड लिए नारेबाजी करते रहे। इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

-आईएएनएस

Similar News