सपा MP आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल
पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं।
रामपुर :सपा नेता आजम खान की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कानूनी शिकंजे में फंसे सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 11 और मुकदमों में चार्जशीट शुक्रवार को दाखिल हो गई है। थानागंज रामपुर पर आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन को कब्जाने के सम्बंध में पंजीकृत 11 अभियोगों में मौहम्मद आजम खां द्वारा षडयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना मारपीट,गाली गलोच, तोड़फोड़ , बलवा आदि कराए जाने के सम्बंध में लगाया गया आरोप पत्र। भाजपा नेता आकाश सक्सैना की शिकायत एवं पैरवी पर दर्ज किए गए थे सभी मुकदमें।
जमीन पर निवास
आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ बलवा ,डकैती, लूट, छेडछाड, मारपीट, धमकाना, गाली गलौच आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर पंजीकृत निम्न 11 अभियोगों में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर न्यायालय में आज दिनांक 12-03-2021 को आजम खान के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये गये। भाजपा नेता आकाश सक्सैना की शिकायत पर दर्ज किए गए थे सभी मुकदमे
यह पढ़ें....पंचायत चुनावों को लेकर HC का फ़ैसला, आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाई
आरोप पत्र लगाये गये अभियोगों का विवरण-
01-मु0अ0सं0-507/19 धारा 447,452,504,506,395,120बी भादवि।
02-मु0अ0सं0-508/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
03-मु0अ0सं0-509/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
04-मु0अ0सं0-512/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
05-मु0अ0सं0-513/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
06-मु0अ0सं0-533/19 धारा 447,427,323,354,452,504,506,395,120बी भादवि।
07-मु0अ0सं0-538/19 धारा 447,452,323,504,506,395,120बी भादवि।
08-मु0अ0सं0-536/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
09-मु0अ0सं0-576/19 धारा 147,447,427,452,504,323,307,354,395,120बी भादवि।
10 मु0अ0सं0-629/19 धारा 447,452,323,504,354,506,395,120बी भादवि।
11 मु0अ0सं0-556/19 धारा 452,447,307,504,506,392,120बी भादवि।
यह पढ़ें....सिद्धार्थनगर: आंगनबाड़ी वर्करों का फूटा गुस्सा, जिला कार्यक्रम कार्यालय पर की नारेबाजी
बता दें कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए। पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं।